Trendy kurti sleeves designs: गर्मियों के मौसम में निकलने वाली तेज धूप की वजह से अक्सर हम स्टाइल को भूल जाते हैं और ऐसे कपड़ों की तलाश करने लगते हैं। जिसको पहनने के बाद हमें कम्फर्टेबल फील हो। दरअसल समर सीजन में हमें कपड़े के फैब्रिक से लेकर डिजाइन और कैरी करने का स्टाइल सब कुछ ध्यान में रखना पड़ता है ताकि लुक गॉर्जियस नजर आए। अधिकतर लोग गर्मियों में वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक को पसंद करते हैं। इस सीजन में ढीली-ढीली कॉटन की कुर्तियां और सूट लड़कियों की पहली पसंद रहते हैं। इनको पहनने के बाद आप घंटों काम और घूम फिर सकती हैं। साथ ही, आपका फैशनेबल लुक भी बरकरार रहता है।
ऐसे में कुर्ती के साथ यदि उसकी स्लीव्स का डिजाइन यूनिक नहीं होता है, तो लुक मॉडर्न नहीं लगता है। ऐसे में यदि आप कुर्ती में भी अपने लुक को क्लासी टच देना चाहती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ अट्रैक्टिव और ट्रेंडी स्लीव्स के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कुर्तियों में अपने टेलर से गर्मी के मौसम में बनवा सकती हैं। यह डिजाइन आपको कंफर्ट के साथ स्मार्ट लुक भी देंगे। आइए देखें 3 लेटेस्ट कुर्ती स्लीव्स डिजाइन्स।
कुर्ती के 3 ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइन (Trendy Kurti Sleeves Designs)
1 अम्ब्रेला विद कट स्लीव्स डिजाइन
गर्मियों में थोड़े लूज फिटिंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद किया जाता है। ताकि पसीना ज्यादा न आए और आरामदायक महसूस करें। ऐसे में आप अपनी कुर्ती या सूट की स्लीव्स डिजाइन को अंब्रेला कट के साथ ऐसा कट डिजाइन बनवा सकती हैं। इस हेक्सागॉन डिजाइन के बीच में आप गोल्डन या व्हाइट कलर के मोती लगवा सकती हैं। यह डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक देगा।
2एल्बो लेंथ विद फ्रिल स्लीव्स डिजाइन
आप अपने कुर्ते की स्लीव्स को इस तरह से एल्बो लेंथ के साथ बनवाकर नीचे की ओर कपड़े की फ्रिल लगवा सकती हैं। यह डिजाइन काफी यूनिक और क्लासी लगता है। ऐसे में आप इसे अपने किसी भी कॉटन सूट या कुर्ती के साथ स्टिच करा सकती हैं। आप चाहे तो कपड़े की जगह नेट की भी फ्रिल लगवा सकती हैं, लेकिन नेट कपड़े की हो अन्यथा वो आपके चुभने लगेगी। प्लेन सूट के संग ऐसी स्लीव्स बेस्ट रहती हैं।
ये भी पढ़ें: हैवी ड्रेसेस के लिए चुनें ये स्लीव्स डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत
3 ओवल शेप कट स्लीव्स डिजाइन
कॉटन सूट की कुर्ती में उस तरह का ओवल शेप कट डिजाइन काफी एलिगेंट लगता है। इसे आप अपने ऑफिस सूट या किसी भी अन्य सूट के संग बनवा सकती हैं। वहीं ओपन शेप में आप कोई भी टसल डिजाइन हैंग कर सकती हैं। चाहे तो स्टोन भी टक करा सकती हैं। यह डिजाइन फुल स्लीव्स सूट के संग ही परफेक्ट लुक देता है।
ये भी पढ़ें: ये 4 ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: amazon/flipkart/instagram/kurtidesign_07
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों