हर महिला को अपने रंग के हिसाब से ऑउटफिट का चयन करना चाहिए। ऐसा करने से लुक परफेक्ट नजर आता है और हमें कॉन्फिडेंस भी फील होता है। अक्सर लड़कियां अपने स्किन टोन की वजह से कलर्स चूज करने को लेकर परेशान रहती हैं, कि हमारी स्किन के कलर पर कौन-सा रंग खूबसूरत दिखेगा। दरअसल, हमारे समाज में आज भी ऐसा ही सोचा जाता है कि डार्क और डस्की स्किन वाली लड़कियां हर रंग नहीं पहन सकती हैं। जबकि ऐसा सोचना एकदम गलत है। बहुत रंग ऐसे हैं जिनको गेहुंआ या सांवली त्वचा वाली लड़कियां कैरी करके अपना लुक प्रिटी बना सकती हैं, लेकिन इसके बारे में हर किसी को समझ नहीं होती है।
अगर आपका भी स्किन टन गेहुंआ यानि डस्की है और आप भी कलर सलेक्शन को लेकर असमंजस में रहती हैं, तो आज हम आपको साड़ी के कुछ ऐसे रंग दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद गॉर्जियस नजर आएगा। इन रंगों को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा मानो यह रंग डस्की स्किन वाली लड़कियों के लिए ही बने हैं। यह कलर्स आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना देंगे। आज हम आपको इस लेख में साड़ी के ऐसे रंग दिखाएंगे जिनको डस्की स्किन वाली गर्ल्स जरूर ट्राई करें।
कुछ लोगों को लगता है डस्की स्किन पर लाइट कलर नहीं जंचते हैं, लेकिन ऐसा सोचना एकदम गलत है। डस्की स्किन वाली लड़कियां स्काई ब्लू कलर की साड़ी में खुद गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। यह कलर उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। आप साड़ी के अलावा इस कलर की ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। वहीं समर सीजन के लिए यह लाइट कलर बेस्ट है। इस कलर में डस्की स्किन वाली लड़कियों का लुक फ्रेश लगता है।
डार्क पिंक कलर भी डस्की स्किन के लिए परफेक्ट रहेगा। यह लुक को काफी ज्यादा ग्रेसफुल बनाता है। इस कलर को पहनने के बाद त्वचा और भी ज्यादा निखरी हुई नजर आती है। पिंक कलर डे और नाइट दोनों तरह के फंक्शन में पहना जा सकता है। ऐसे में यदि आपकी स्किन डस्की है तो आप पिंक कलर की सिल्क साड़ी को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। इस रंग को पहनने के बाद हर मौके पर आपका लुक ब्यूटीफुल दिखेगा और हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
ये भी पढ़ें: परफेक्ट लुक के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें आउटफिट का कलर, पहनने पर हर कोई करेगा तारीफ
हर एक रंग में कई शेड्स होते हैं। ऐसे में बर्न्ट ऑरेंज डस्की स्किन वाली गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेगा। यह कलर ट्रेडिशनल फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट रहेगा। डस्की स्किन पर यह कलर काफी रॉयल लुक देता है। यह आपके ओवरऑल लुक को क्लासी बना देगा। इस कलर को पहनने के बाद आपकी स्किन काफी क्लियर नजर आती है। ऐसे में बर्न्ट ऑरेंज भी डस्की स्किन टोन पर ट्राई किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: आपकी स्किन टोन के अनुसार कौन सा लहंगा कलर कॉम्बिनेशन रहेगा बेस्ट? जानें यहां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/kalkifashion
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।