हर फंक्शन और पार्टी के लिए बेस्ट है ये नेल आर्ट के खूबसूरत डिजाइंस

फंक्शन या किसी पार्टी में शामिल होने के दौरान अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन बनवा सकती हैं जो आपके नाखूनों को अट्रैक्टिव लुक देने का काम करेगा।
nail art designs

किसी फंक्शन या पार्टी के दौरान जहां आपका आउटफिट, ज्वेलरी साथ ही, फुटवियर आपके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करती हैं तो वहीं इस क्रम नेल आर्ट भी है। दरअसल, इन दिनों महिलाएं खास मौके पर नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं। नेल आर्ट की मदद से जहां आपके नाखून खूबसूरत नजर आते हैं तो, वहीं आपका नेल आर्ट की वजह से आपका लुक के चार चांद लग जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ नेल आर्ट के खूबसूरत डिजाइंस दिखा रहे हैं और इस तरह के खूबसूरत डिजाइंस आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।

फ्लावर डिजाइन नेल आर्ट

nail art designs (2)

अगर आप लाइट कलर या फ्लोरल डिजाइन वाला आउटफिट स्टाइल कर रही हैं तो, आप इस तरह फ्लावर डिजाइन वाला नेल आर्ट बनवा सकती हैं। इस तरह का नेल आर्ट आपके नाखूनों को न्यू और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इस तरह का नेल आर्ट आप 2 कलर के नेल पोलिश की मदद से बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी के मौके पर अपने नाखूनों को देना चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेल आर्ट करें ट्राई

nail art designs (4)

फ्लावर डिजाइन में इस तरह का नेल आर्ट भी काफी ट्रेंड में है और इस तरह का नेल आर्ट आप डार्क कलर या लाइट के आउटफिट के साथ अपने नेल्स को न्यू डिजाइन देने के बनवा सकती हैं।

इस नेल आर्ट को बनवाने के लिए आपको डार्क या लाइट कलर के नेल पोलिश लेना है और इसकी मदद से ये नेल आर्ट आसानी से बन जाएगा।

ग्लिटर नेल आर्ट

nail art designs (3)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं साथ ही, ये भी चाहती हैं कि आपका लुक सबसे अलग नजर आए तो आप इस तरह के ग्लिटर नेल आर्ट का डिजाइन बनवा सकती हैं। ये ग्लिटर नेल आर्ट आप साड़ी या लहंगे में स्टाइलिश लुक पाने के लिए बनवा सकती हैं। और ये नाखूनों को न्यू लुक देने का भी काम करेगा।

इस नेल आर्ट को बनवाने के लिए आपको ग्लिटर नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से ये नेल आर्ट आसानी से बन सकता है।

इसे भी पढ़ें-White Colour Nail Art: हाथों के नाखूनों पर करवाएं व्हाइट कलर नेल आर्ट, देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-instagram/claudia_hrnandez
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP