हर ऑउटफिट को कैरी करने का एक ढंग होता है। ऐसे में एक महिला को यदि अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो हर दिन एक ही ड्रेस को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बस थोड़ा सा दिमाग लगाकर एक सिंपल से सूट या साड़ी को न्यू टच दे सकती हैं। वैसे तो सिंपल और प्लेन ऑउटफिट का फैशन कभी आउट नहीं होता है, लेकिन अगर आप अपने सिंपल सूट को बहुत बार पहनकर बोर हो चुकी हैं और अब आपको इसे हटाने का भी मन नहीं कर रहा है तो आज हम आपको कुछ लेटेस्ट लेस और टसल के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने सिंपल सूट में अटैच करवाकर उन्हें न्यू लुक दे सकती हैं। यह कैरी करने के बाद आपके लुक को गॉर्जियस लुक देंगे।
पर्ल लेस
इस तरह की पर्ल लेस काफी क्लासी लुक देती है। इसको आप अपने रेड या ब्लैक कलर के सूट पर लगवा सकती हैं। दुपट्टे और कुर्ते के बॉर्डर पर आप इस लेस को लगवा सकती हैं। यह सिंपल सूट को पार्टी वियर लुक देगी। ऐसे में आप इस मोतियों वाली लेस को या तो खुद लगा सकती हैं या फिर टेलर से लगवा सकती हैं। यह लेस आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी लोकल मार्केट में मिल जाएगी। इस व्हाइट कलर की लेस का बॉर्डर थ्रेड का है। जबकि नीचे की ओर पर्ल टसल लगे हुए हैं।
कलरफुल गोटा टसल
यदि आपके किसी प्लेन सूट की नेकलाइन ज्यादा डीप है और आप उसको स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप उसके लिए उसकी नेकलाइन पर डोरी लगवाकर उसमें इस तरह की गोटा टसल लगवा लें। यह आपके प्लेन सूट को बेहद ट्रेडिशनल टच देगी। आप चाहे तो इन टसल को अपने दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं। यह मल्टीकलर टसल लेस आपके दुपट्टे को भी ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव लुक देगी।
मिरर वर्क लेस
आप अपने प्लेन सूट के बॉर्डर पर इस तरह की मिरर वर्क लेस को भी लगा सकती हैं। यह लेस आपके सूट को अट्रैक्टिव लुक देगी। इसको आप ऑनलाइन कई तरह के पैटर्न में खरीद सकती हैं। येलो, पिंक और ब्लैक कलर के सूट पर यह मिरर वर्क लेस काफी जंचेंगी। ऐसे में आपके पास यदि इन रंगों का कोई प्लेन सूट है तो आज ही आप उसपर ऐसी लेस लगाकर उसको न्यू टच दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Lace Designs: प्लेन साड़ी पर लगाएं ये लेस, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: amazon/meesho
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों