Latest Blouse Designs: ब्लाउज आजकल हर एक आउटफिट के साथ स्टाइल किया जाता है। चाहे वो ओपन जैकेट वाले आउटफिट्स हो या फिर साड़ी। इसके लिए अलग-अलग डिजाइन को ट्राई करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि रेडीमेड ब्लाउज खरीदने पर हमें उसमें सेम डिजाइन मिलते हैं। जिन्हें वियर करके हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ नए डिजाइन को ट्राई करें, जिसमें फ्रंट नेक का डिजाइन अलग तरीके से बनाया हो, इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं और ब्लाउज को सिलवाते समय कुछ नया डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं।
इल्यूजन ब्लाउज डिजाइन (Latest Blouse Designs For Women)
इल्यूजन के जरीए चीजें दिखती हैं ऐसा कई बार सुना होगा। लेकिन ब्लाउज में भी इस तरह के डिजाइन को भी क्रिएट किया जाता है। इसके लिए मोटे फेब्रिक का इस्तेमाल करके नीचे के ब्लाउज को तैयार किया जाता है। फिर नेक पर नेट का इस्तेमाल करके इसे राउड नेक की तरह डिजाइन किया जाता है। इस तरीके के ब्लाउज को इल्यूजन ब्लाउज डिजाइन कहते हैं। इसमें आप चाहे तो सिंपल नेट ले सकती हैं वरना वर्क वाली नेट भी आपको मिल जाती है, जिससे आप ब्लाउज तैयार करा सकती हैं।
लीफ ब्लाउज डिजाइन (Latest Leaf Blouse Design)
ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ ब्लाउज के बैक पर ही डिजाइन क्रिएट किया जाता है। आप फ्रंट नेक पर भी डिजाइन (सूट डिजाइंस) को क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आफ लीफ डिजाइन को बना सकती हैं जिसकी शेप आपको इस फोटो में देखने को मिल जाएगी। इसमें आप डीप नेक और बिना डीप वाले डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इसमें न ही आपको एक्स्ट्रा फेब्रिक की जरूरत पड़ती है और न ही आपको कुछ ज्यादा नया ट्राई करना पड़ता है। ये आसानी से आप किसी भी टेलर के पास जाकर तैयार करा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Old Saree Hacks: पुरानी सिल्क की साड़ी के बॉर्डर को इस तरह करें इस्तेमाल
रफल स्टाइल ब्लाउज (Ruffle Design Blouse)
रफल स्टाइल सिर्फ स्लीव्स में ही नहीं बल्कि इस डिजाइन को नेक पर भी बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको एक्स्ट्रा कपड़े की जरूरत (स्टाइलिंग हैक्स) पड़ेगी। जिससे रफल तैयार होगा। फिर उसे वहां सिलाई करके लगाया जाएगा। इसके लिए आप कॉन्ट्रास्ट करके कपड़े को खरीद सकती हैं, ताकि ब्लाउज और ज्यादा अट्रैक्टिव लगे और आपका लुक भी सुंदर नजर आए।
इन ब्लाउज डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसी के साथ आपके फ्रंट नेक डिजाइन भी चेंज हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Blouse For Heavy Breast: ब्रेस्ट है हैवी तो कम्फर्टेबल रहने के लिए टेलर से बनवाएं ये ब्लाउज, देखें डिजाइंस
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Amazon, Aza Fashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों