Basant Panchami Kurti Designs: बसंत पंचमी का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। हर कोई येलो कलर के आउटफिट को स्टाइल करता है। किसी को साड़ी वियर करना पसंद होता है तो कोई सूट पहनना काफी पसंद करता है। लेकिन इसके लिए भी हम बाहर से जाकर शॉपिंग करते हैं, ताकि कुछ नए सूट को स्टाइल कर सके। ऐसे में घर पर रखे पुराने कपड़े दोबारा इस्तेमाल में नहीं आते हैं। इस बार आप बाजार से खरीदने की बजाए घर पर रखी पुरानी येलो सिल्क साड़ी से अपने लिए अलग-अलग तरह के कुर्ती को तैयार करें और इस बार 14 फरवरी को इन्हें वियर करें।
पटियाला सूट के लिए कुर्ती (Kurti Designs For Women)
अगर आपको पटियाला सूट पहनने का मन है लेकिन पटियाला के साथ कोई कुर्ती अच्छी नहीं लग रही है तो इसके लिए आप सिल्क साड़ी को इस्तेमाल करे अपने लिए कुर्ती तैयार करा सकती हैं। इसमें आप प्रिंटेड सिल्क साड़ी लें। फिर इससे शॉट कुर्ती को डिजाइन करवाएं। आप चाहे तो इसे कट स्लीव्स भी तैयार करा सकते हैं, वरना फुल स्लील्स भी आजकल काफी ट्रेंड में है।
अनारकली कुर्ती (Anarkali Kurti Designs)
अनारकली कुर्ती भी आजकल काफी ट्रेंड में है इसमें शॉट कुर्ती भी फैशन में हैं, और लॉन्ग कुर्ती भी। इसमें आप कम घेरे वाली (पैंट को स्टाइल करने का तरीका) कुर्ती भी डिजाइन करा सकती हैं वरना आप चाहे तो कम घेरे वाली कुर्ती को भी डिजाइन करा सकती हैं। सिल्क साड़ी इतनी बढ़ी होती है कि आप इससे ज्यादा घेरे वाली कुर्ती को डिजाइन करा सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Styling Hacks For Tummy Fat: दिखना है स्लिम तो यहां बताए गए स्टाइलिंग हैक्स से छिपाएं अपने पेट की चर्बी
शरारा के साथ कुर्ती (Sharara Kurti Designs Ideas)
इस बार आप सिल्क साड़ी का इस्तेमाल करके अंगरखा स्टाइल कुर्ती को वियर करें। इस तरह की कुर्ती शॉट और लॉन्ग दोनों (ब्लाउज डिजाइन) पैटर्न में डिजाइन हो सकती है। अगर आपकी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियों वाला प्रिंट है तो ये काफी अच्छी लगेगी। आप इसे प्लीट्स के साथ डिजाइन करा सकती हैं, जो पहनने के बाद लुक में चार चांद लगा देगी।
इस तरीके से आप अपनी सिल्क साड़ी का इस्तेमाल करके कुर्ती को डिजाइन करा सकती हैं और इस बसंत पंचमी को लुक को खूबसूरत तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Old Saree Hacks: पुरानी सिल्क की साड़ी के बॉर्डर को इस तरह करें इस्तेमाल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों