Fashion Tips: न्यूट्रल टोन पैंट को डिफरेंट तरीके से करें स्टाइल, लुक लगेगा क्लासी

 स्टाइलिश लुक के लिए जरूरी है कि आप कपड़ों को सही तरीके से स्टाइल करने के टिप्स पर ध्यान दें, ताकि कपड़ों में लुक अच्छा लगे।

Style neutral tone pant in different ways ideas

फैशन ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप भी इसे फॉलो करें ताकि जब आप कोई आउटफिट को स्टाइल करें तो वो ट्रेंड में रहे और हर कोई आपकी तारीफ करें। आजकल बेज कलर पैंट काफी ट्रेंड में है हर कोई इसे स्टाइल कर रहा है। आप भी इसे अलग-अलग तरीके से वियर कर सकती हैं, जिसके कुछ टिप्स हम आपके साथ आर्टिकल में शेयर करेंगे। चलिए आपको बताते हैं कैसे करें इसे स्टाइल।

सेम कलर टॉप के साथ करें वियर

top beige colour

न्यूट्रल कलर ट्राउजर को आप सेम कलर टॉप या शर्ट के साथ स्टाइल करें। इससे आपका लुक क्लासी लगता है। इस तरीके से आप ट्राउजर को ऑफिस में भी वियर करके जा सकती हैं। ये सिंपल और आसान तरीका है जिसे आपको भी ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप लूज शर्ट को वियर करें साथ में किसी भी कलर को एड न करें।

लॉन्ग कोट को करें स्टाइल

Long coat style

आप चाहे इस पैंट के साथ लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप ब्राउन कलर या फिर लाइट ब्राउन शेड (हैवी ब्रेस्ट ब्लाउज) के लॉन्ग कोट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के कलर बेज कलर पर काफी सूट करते हैं और अच्छे लगते हैं। इन्हें आप किसी भी मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं। आप चाहे तो सेम टोन कलर के बैग को साथ में स्टाइल भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बहन की शादी हो या भाई की इंगेजमेंट, नेट साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट

कलर कॉन्ट्रास्ट टॉप को करें स्टाइल

Color contrast dress

यूनिक लुक के लिए आप बॉटम के साथ कॉन्ट्रास्ट करके टॉप या टी शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। बेज कलर के साथ (विंटर हैक्स) ब्लैक, डार्क ब्राउन, ग्रीन वैगरह सारे डार्क टोन अच्छे लगते हैं। इसलिए इन्हें वियर करके आप भी अच्छी लगेगी। बस आपको किसी तरह के वर्क के टॉप को इसके साथ स्टाइल नहीं करना है। वरना ये लुक को खराब कर सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी बेज कलर को वियर करें तो साथ में किसी और टोन का लाइट कलर वियर न करें।
  • इसके साथ फुटवियर के कलर का भी खास ध्यान रखें।
  • फॉर्मल लुक के लिए पहनें तो डार्क कलर अपर वियर साथ में पहनें। इससे कलर और सुंदर लगेगा।
  • इन तरीकों से न्यूट्रल कलर पैंट को करें स्टाइल इसमें आप काफी सुंदर लगेंगी, साथ ही आप खूबसूरत लगेंगी।


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP