साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो साउथ की नहीं बल्कि भारत की प्रसिद्ध एक्ट्रेस में से एक हैं। अनुष्का अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण फेमस हैं। साउथ की कई फिल्मों में उनके किरदार को बेहद सराहा गया है। बता दें कि अनुष्का के करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म सुपर से की थी, जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं हैं।
अनुष्का एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो अनुष्का के बाहुबली फिल्म में पहने गए इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं अनुष्का के देवसेना लुक में पहनें गए ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जिसे पढ़ने के बाद आपको अपना ब्लाउज डिजाइन बनवाने में बेहद आसानी होगी।
फिल्म बाहुबली में अनुष्का एक रानी के किरदार में थीं, जिस वजह से उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ियों को स्टाइल किया था। उसमें से ही एक ब्लाउज को पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन में सिला गया था। अनुष्का ने एक सीन में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने नीले रंग का ब्लाउज स्टाइल किया है। इस ब्लाउज में पफ स्लीव बनाया गया है, जिसमें ब्लाउज में बॉर्डर की जगह छोटी-छोटी प्लेट्स बनाई गई हैं।
इसे भी पढ़ें-ब्लाउज़ के डिज़ाइन देखकर आप पहचान जाएंगी उनके राज्य का नाम
फिल्म में रानी के किरदार में नजर आने वाली देवसेना के ब्लाउज काफी ज्यादा स्टाइलिश और रॉयल लुक दे रहे थे। इस तरह के लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंडिंग है। आप चाहें तो अनुष्का के इस रॉयल लुक वाले ब्लाउज डिजाइन को अपने लहंगे या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इन 7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश
बता दें कि अनुष्का ने बहुत ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, अनुष्का की हर फिल्म में उनके लुक्स को बेहद पसंद की जाता है। कई अन्य फिल्में भी ऐसी हैं जिनमें अनुष्का के ब्लाउज डिजाइन्स को खासा पसंद किया गया है। जिनमें उनके इकत स्टाइल के ब्लाउज और स्लीवलेस ब्लाउज शामिल हैं।
तो ये थे फिल्म बाहुबली में अनुष्का द्वारा स्टाइल किए दो ब्लाउज डिजाइन्स, जिन्हें आज भी बेहद पसंद किया जाता है। आप चाहें तो अनुष्का के दोनो ही ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए एक परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करे साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- imdb.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।