herzindagi
bahubali anushka blouse designs

बाहुबली फिल्म में देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी के ब्लाउज डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप अपने ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आप देवसेना बनीं अनुष्का शेट्टी के इन ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-23, 18:20 IST

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो साउथ की नहीं बल्कि भारत की प्रसिद्ध एक्ट्रेस में से एक हैं। अनुष्का अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण फेमस हैं। साउथ की कई फिल्मों में उनके किरदार को बेहद सराहा गया है। बता दें कि अनुष्का के करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म सुपर से की थी, जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं हैं।

अनुष्का एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो अनुष्का के बाहुबली फिल्म में पहने गए इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं अनुष्का के देवसेना लुक में पहनें गए ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जिसे पढ़ने के बाद आपको अपना ब्लाउज डिजाइन बनवाने में बेहद आसानी होगी।

अनुष्का के पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन-

anushka shetty blouse design inspiration

फिल्म बाहुबली में अनुष्का एक रानी के किरदार में थीं, जिस वजह से उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ियों को स्टाइल किया था। उसमें से ही एक ब्लाउज को पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन में सिला गया था। अनुष्का ने एक सीन में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने नीले रंग का ब्लाउज स्टाइल किया है। इस ब्लाउज में पफ स्लीव बनाया गया है, जिसमें ब्लाउज में बॉर्डर की जगह छोटी-छोटी प्लेट्स बनाई गई हैं।

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन टिप्स-

  • आप चाहें तो प्लेट्स बनाने की जगह ब्लाउज के बॉर्डर को सिंपल भी रख सकती हैं।
  • अगर आप किसी शादी या इवेंट के लिए ब्लाउज बनवा रहीं हैं तो साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन डिफरेंट कर सकते हैं। इससे साड़ी का लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है।
  • आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को अपने लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ब्लाउज़ के डिज़ाइन देखकर आप पहचान जाएंगी उनके राज्य का नाम

देवसेना के लॉन्ग स्लीव्स वाले ब्लाउज डिजाइन-

anuska shetty blouse design

फिल्म में रानी के किरदार में नजर आने वाली देवसेना के ब्लाउज काफी ज्यादा स्टाइलिश और रॉयल लुक दे रहे थे। इस तरह के लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंडिंग है। आप चाहें तो अनुष्का के इस रॉयल लुक वाले ब्लाउज डिजाइन को अपने लहंगे या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन टिप्स-

  • इस तरह के लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप बोटनेक बनवा सकते हैं, इससे आपका ब्लाउज और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
  • इस तरह के ब्लाउज को आप पीछे से डोरी या बैकलेस स्टिच करके स्टाइल कर सकती हैं। वहीं डोरा में हैवी लटकन लगाने के बाद आपकी साड़ी और भी ज्यादा स्टाइलिश लगेगी।

इसे भी पढ़ें-इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

अनुष्का के दूसरे फेमस ब्लाउज डिजाइन-

best blouse design of anushka shetty

बता दें कि अनुष्का ने बहुत ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है, अनुष्का की हर फिल्म में उनके लुक्स को बेहद पसंद की जाता है। कई अन्य फिल्में भी ऐसी हैं जिनमें अनुष्का के ब्लाउज डिजाइन्स को खासा पसंद किया गया है। जिनमें उनके इकत स्टाइल के ब्लाउज और स्लीवलेस ब्लाउज शामिल हैं।

तो ये थे फिल्म बाहुबली में अनुष्का द्वारा स्टाइल किए दो ब्लाउज डिजाइन्स, जिन्हें आज भी बेहद पसंद किया जाता है। आप चाहें तो अनुष्का के दोनो ही ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए एक परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करे साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- imdb.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।