ब्लाउज़ के डिज़ाइन देखकर आप पहचान जाएंगी उनके राज्य का नाम

हर राज्य का पहनावा खास और अलग होता है। आप ब्लाउज़ का डिज़ाइन देखकर पहचान सकती हैं ये कौन से राज्य का पहनावा है तो आइए आपको दिखाते हैं राज्य के हिसाब से ब्लाउज़ के डिज़ाइन
Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 17 Aug 2018, 14:08 IST

भारत में 29 राज्य हैं और हर राज्य की अपनी अलग पहचान हैं। उस राज्या का पहनावा, खाना वहां की बोली सब अलग होती है यही वजह है कि आप किसी को भी देखकर ये पहचान लेती हैं कि वो किस राज्य से है। जब आप किसी को देखकर ये पहचानती हैं कि वो किस राज्य से है तो इसका मतलब यही है कि वो जो पहनवा पहने है वो उसके राज्य के नाम से ही पहचाना जाता है। तो आइए आपको ब्लाउज़ के वो डिज़ाइन दिखाते हैं जिन्हें देखकर आप उस राज्य की पहचान कर पाएंगी।

1 गुजराती ब्लाउज़ का डिज़ाइन

शिल्पा शेट्टी ने जो गुजराती ब्लाउज़ पहना है उस ब्लाउज़ की कारीगरी को कुच्छ वर्क कहते हैं जो खासकर गुजरात में ही होता है। जब आप गुजरात घूमने जाएंगी तो आप एक ऐसा ब्लाउज़ जरुर लेकर आ सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ ना सिर्फ साड़ी के साथ बल्कि लहंगे के साथ भी गरबा और डांडिया नाइट में आप लड़कियों को पहने हुए जरुर देखेंगी। 

2 पंजाबी ब्लाउज़ का डिज़ाइन

पंजाबी पहनावा बेहद खूबसूरत होता है। हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ ही नहीं बल्कि साड़ी सूट और लहंगा सबमें आपको पंजाबी वर्क जरुर देखने के मिलेगा। सिलमें सितारे और दबके की कारीगरी जैसे कई रॉयल वर्क आप पंजाबी पहनावे में देख सकती हैं। सोनम कपूर ने जो ब्लाउज़ पहना है इसी तरह के ब्लाउज़ पंजाबी लुक के लिए लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। 

3 राजस्थानी ब्लाउज़ का डिज़ाइन

दीपिका पादुकोण फिल्म पदमावत में राजस्थानी लुक में दिखी थी। राजस्थान के रॉयल फैशन की बात की जाए तो लहरिया गोटा पट्टी वर्क यहां के पहनावे में देखने को मिलता है। 

4 कश्मीरी ब्लाउज़ का डिज़ाइन

कश्मीरी पहनावे की बात की जाए को पशमीना शॉल और कढ़ाई वाले सूट ही सबको सबसे पहले याद आते हैं लेकिन उसी तरह के वर्क वाले ब्लाउज़ और साड़ी भी कश्मीरी महिलाएं पहनती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कश्मीरी ब्लाउज़ पहना है वैसे अगर आप कश्मीरी ब्लाउज़ पहनें तो उसके साथ साड़ी प्लेन रखें और साड़ी कश्मीरी कारीगरी वाली पहन रही हैं तो उसके साथ आप प्लेन ब्लाउज़ पहनेंगी तो उसमें बेहद खूबसूरत दिखेंगी। 

5 लखनवी ब्लाउज़ का डिज़ाइन

लखनवी पहनावा यानि नवाबों की पहचान। लखनवी सूट और साड़ी तो आपने जरुर देखें होंगे और उसी डिज़ाइन के ब्लाउज़ भी काफी खूबसूरत दिखते हैं। लखनवी ब्लाउज़ का डिज़ाइन और वर्क इतना खूबसूरत लगता है कि इसे पहनते ही आपको रॉयल लुक मिल जाता है। 

6 साउथ इंडियन ब्लाउज़ का डिज़ाइन

साउथ इंडियन साड़ी की तरह उसके ब्लाउज़ के डिज़ाइन भी काफी खूबसूरत होते हैं। सिल्क और कांजीवरम की साड़ी के साथ ब्लाउज़ का डिज़ाइन काफी एलीगेंट होता है इसलिए हर राज्य की ब्राइडल अपनी शादी पर साउथ की साड़ी और ब्लाउज़ पहनना पसंद करती है। अगर ऐसा ना हो तो वो अपनी शादी की शॉपिंग में एक साउथ इंडियन साड़ी तो जरुर खरीदती है जिसे वो लाइफटाइम संभालकर रखती हैं और खास मौकों पर पहनती है।

ब्लाउज़ डिज़ाइन गुजराती फैशन पंजाबी पहनावा Blouse design State fashion Gujarati outfit