बॉलीवुड में किसी न किसी की शादी की खबरें लगातार नजर आ रही हैं। ऐसे में बिग बॉस 13 की प्रतियोगी आरती सिंह भी अब दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कॉमेडियन कृष्णा सिंह की बहन और एक्टर गोविंदा की भांजी ने काफी खूबसूरत अंदाज में अपनी शादी की रस्में निभाई हैं। इन सभी प्री-वेडिंग की तस्वीरें व वीडियोज वह लगातार सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने लुक की बात करें तो ब्राइडल वियर के लिए इनकी आउटफिट बेहद खूबसूरत तरीके से आरती को कॉम्प्लीमेंट देती नजर आ रही है। तो आइये जानते हैं आरती सिंह के ब्राइडल लुक से जुड़ी कुछ खास चीजें-
एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक के लिए ब्राइट रेड कलर के लहंगे को स्टाइल किया है। बता दें कि इस पूरे लहंगे में हैवी वर्क किया गया है। वहीं लहंगा स्कर्ट पर बेहद खूबसूरत हिरन के डिजाइन को बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Arti Singh Wedding: हल्दी के बाद मेहंदी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं आरती सिंह, देखें इनके सभी वेडिंग लुक्स
ब्राइडल ज्वेलरी के लिए आरती ने डीप रेड कलर की डायमंड ज्वेलरी को कैरी किया है। आरती ने बाकि सभी की तरह ग्रीन एमरल्ड की जगह मैचिंग कलर की ज्वेलरी को ही ब्राइडल लुक के लिए स्टाइल किया है। दुपट्टे के लिए 2 तरह के अलग-अलग डिजाइन और तरीकों को चुना गया है। ट्रेल स्टाइल दुपट्टे को सिर पर रखा गया है, तो वहीं दूसरे दुपट्टे को सीधे पल्लू की तरह प्लीट्स बनाकर कंधे पर स्टाइल किया गया है।
मेकअप के लिए आरती ने अपने सिग्नेचर सटल लुक को ही चुना है। एक्ट्रेस ने पिंक लिप्स के साथ में सटल लुक वाले आई मेकअप को ब्राइडल लुक में स्टाइल किया है। इसके अलावा हेयर स्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने हैवी ब्राइडल बन स्टाइल को चुना है। वहीं ताजे फूलों की मदद से एक्ट्रेस ने अपने हेयर लुक को कम्प्लीट किया है। देखने में लुक हेयर एक्सेसरीज के कारण काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: कृति खरबंदा का ब्राइडल लुक आया सामने, गुलाबी जोड़े के साथ सटल मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने अपने लुक में किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा कस्टमाइज की गई चीजें शामिल नहीं है और अपने लुक को आम और ट्रेडिशन के हिसाब से ही स्टाइल किया है। वहीं एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक में चूड़े के साथ में गोल्डन कलर की हैवी कलीरों को कैरी किया हुआ है।
अगर आपको आरती सिंह का ब्राइडल लुक पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Pallav Paliwal
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।