Arti Singh Wedding: हल्दी के बाद मेहंदी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं आरती सिंह, देखें इनके सभी वेडिंग लुक्स

ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए कलर कॉम्बिनेशन को अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही चुनना चाहिए। 

 
arti singh wedding update

आए दिन टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में नजर आ रही हैं। बिग बॉस 13 की प्रतियोगी और कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह भी दीपक चौहान के सैट शादी करने जा रही हैं। इनकी शादी की रस्में काफी धूम-धाम से मनाई जा रही हैं।

एक्ट्रेस लगातार अपने वेडिंग लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते दिखाई दे रहे हैं। तो आइये देखते हैं आरती सिंह के सभी वेडिंग लुक्स और जानेंगे इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

आरती सिंह का मेहंदी लुक

मेहंदी लुक के लिए आरती ने हैवी ज्वेलरी के साथ में पर्पल कलर के शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट को कैरी किया है। शॉर्ट कुर्ती के साथ में हेय वर्क वाले शरारा को पहना गया है। आरती ने मेकअप को सटल रखा है। साथ ही, हाथों में कंगन और मांग टीका पहनकर लुक में जान डाली है।

इसे भी पढ़ें: कृति खरबंदा का ब्राइडल लुक आया सामने, गुलाबी जोड़े के साथ सटल मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं एक्ट्रेस

आरती सिंह का संगीत लुक

arti singh wedding sangeet look

संगीत के लिए आरती ने क्रॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ में लहंगे को कैरी किया है। बिना दुपट्टे के इस लुक का कलर पैलेट काफी अलग और मॉडर्न है बता दें कि एक्ट्रेस ने निऑन कलर के आउटफिट को संगीत लुक के लिए पहना हुआ है। हेयर लुक ने इस लुक में जान डालने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Wedding Look: शादी में दिखना चाहती हैं सिंपल और एलिगेंट तो रकुल प्रीत सिंह का ब्राइडल लुक करें रीक्रिएट

आरती सिंह का हल्दी लुक

हल्दी लुक के लिए आरती सिंह ने बेहद खूबसूरत मल्टी-शेड के लहंगे को चुना है। हल्दी सेरेमनी में पहनी हुई इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अपूर्वा मोटवानी ने डिजाइन किया है। लुक में जान डालने के लिए फ्लोरल कलीरें पहनीं गई हैं। एक्ट्रेस ने हेयर लुक के लिए कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुना है।

अगर आपको आरती सिंह के वेडिंग लुक्स से जुड़ी ये खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP