हर लड़की चाहती है कि वह किसी भी लुक में स्टनिंग नजर आए। लेकिन हर बार नए कपड़े खरीदना संभव नहीं होता है। यकीनन ऐसे में आपको अपने लुक को बोरियत नहीं बनाना चाहेंगी। इसलिए, यह जरूरी होता है कि आप कुछ आसान ड्रेसिंग हैक्स अपनाएं। जी हां, ऐसे कई ड्रेसिंग हैक्स होते हैं, जो आपके लुक को अधिक अमेजिंग दिखाएंगे।
यह ऐसे ड्रेसिंग हैक्स हैं, जो आपको सिंपल आउटफिट में भी स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन ड्रेसिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं-
यूं तो मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश आउटफिट मिल जाएंगे, लेकिन हर आउटफिट हर महिला पर अच्छा लगे, यह जरूरी नहीं है। इसलिए, अगर आप अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपनी बॉडी शेप का ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आप स्लिम और फिट हैं, तो ऐसे में आपको ओवरसाइज्ड मैक्सी आउटफिट नहीं पहनना चाहिए। वहीं, अगर आपकी बॉडी कर्वी है तो ऐसे में आप ए-लाइन्स और फ्लोई टॉप पहन सकती हैं।
अमूमन महिलाएं लहंगा पहनते समय यह ध्यान देती हैं कि उसकी लेंथ उनकी शू हाइट के अनुसार ही हो। हालांकि, इस हैक को आपको अपनी पैंट पर भी लागू करना चाहिए। मसलन, अगर आपको लॉन्ग पैंट पहनना पसंद है तो इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि उसमें आपके फुटवियर पूरी तरह से छिप जाए और पैंट जमीन पर टच हों। शू और पैंट के बीच तालमेल ऐसा होना चाहिए कि उसमें आपके शूज का ऊपरी हिस्सा छिप जाए, लेकिन उसका निचला हिस्सा थोड़ा विजिबल होना चाहिए।(हाई वेस्ट पैंट को पहनते समय इन टिप्स को करें फॉलो)
इसे भी पढ़ें-एनिमल प्रिंट को स्टाइलिश तरीके से कैरी करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
अगर आप खुद को इवनिंग पार्टी के लिए रेडी कर रही हैं। तो ऐसे में कोशिश करें कि आप खुद को इस तरह स्टाइल करें कि आपके हाथ एकदम फ्री हों। मसलन, जब आप इवनिंग पार्टी के लिए क्लच आदि कैरी करती हैं, तो इससे ना केवल आपको अपना अतिरिक्त सामान रखने में परेशानी होती है। बल्कि आपका हाथ काफी बिजी रहता है। इसलिए कोशिश करें कि आप ऐसा बैग कैरी करें, जिसे आप शोल्डर पर आसानी से कैरी कर सकें। यह आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेगा।
जब भी बात ड्रेसिंग की होती है, तो अमूमन महिलाएं केवल अपने आउटफिट पर ही ध्यान देती हैं। लेकिन वास्तव में आपको अपनी एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। यह आपके लुक को एन्हॉन्स करने में मदद करता है। मसलन, अगर आप न्यूट्रल कपड़े पहन रही हैं तो ऐसे में आप ब्राइट बैग व स्टेटमेंट ज्वैलरी को स्टाइल करें। इससे आप सिंपल आउटफिट में भी स्टाइलिश नजर आएगी। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप अपने लुक के साथ ओवरबोर्ड ना जाएं।
इसे भी पढ़ें-Fashion Hacks:5 फीट वाली महिलाएं लंबा दिखने के लिए अपना सकती हैं ये स्टाइल हैक्स
यूं तो आपने अपने फुटवियर वार्डरोब में कई तरह के फुटवियर को रखा होगा। लेकिन अगर आप हर लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको न्यूड पम्पस को अवश्य पहनना चाहिए। वे हर स्किन टोन और लगभग हर आउटफिट से मेल खाते हैं। आप इस तरह के पम्पस को अपने ऑफिस से लेकर पार्टीज तक पहन सकती हैं।(छोटे कद की लड़कियों के लिए ये फुटवियर्स होंगे सबसे बेस्ट)
जब आप खुद को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ खास प्रिंट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। मसलन, लियोपार्ड प्रिंट एक ऐसा प्रिंट है, जो आपके लुक को एक स्टेटमेंट टच देता है। आप इसे अपने बैग से लेकर कोट व स्कर्ट आदि में सलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप ऊपर से लेकर नीचे तक लियोपार्ड प्रिंट ना स्टाइल करें।
तो अब आप भी इन ड्रेसिंग हैक्स की मदद लें और हर बार खुद को स्टाइलिश दिखाएं। अगर आप भी किसी ड्रेसिंग हैक की मदद लेती हैं, तो कमेंट सेक्शन में हमें इसके बारे में भी बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।