बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ आज यानी 9 मार्च को सात फेरे लेने जा रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियो सेंटर में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया जा रहा है। इस समारोह के लिए पूरा जियो वर्ल्ड 8-12 मार्च के लिए बुक कर दिया गया है। गौरतलब है कि आज शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी शख्सीयतें आकाश अंबानी की शादी में शिरकत कर रही हैं।
आमिर खान इस फंक्शन में अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे थे। साथ में जैकी श्रॉफ और विशाल-शेखर की जोड़ी भी नजर आई थी। जब ऐश्वर्या राय इस समारोह में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंची तो जियो वर्ल्ड में मौजूद अंबानी फैमिली ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।
इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में डांस करने वाली और अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर भी इस दौरान अपने शोख अंदाज में नजर आईं। करीना ने इस फंक्शन के लिए स्काई ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं, जो उन पर काफी फब रहा था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर अपनी मां और भाई के साथ वेडिंग फंक्शन में शरीक हुईं। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के भाई की भी जल्द शादी होने वाली हैं। हाल ही में प्रियंका अपने छोटे भाई की रोका सेरेमनी अटेंड करने पहुंची थीं।
शादी के इस बड़े आयोजन में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी शिरकत करते नजर आए। इस दौरान पूरी अंबानी फैमिली एक साथ पोज देती नजर आई। शाहरुख खान, गौरी खान, सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ अंजलि, प्रियंका चोपड़ा,रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर जैसे बड़े सेलेब्स इस शादी में चार चांद लगाने के लिए पहुंच चुके हैं।
इस मौके पर आकाश की छोटी बहन ईशा अंबानी ने अपने पति आनंद पीरामल और छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ डांस किया। आकाश अंबानी की शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। कियारा आडवाणी, रजनीकांत अपनी बेटी और दामाद के साथ पहुंचे। वहीं फराह खान भी महफिल की शान बढ़ाती नजर आईं।
आकाश अंबानी की शादी डायमंड बिजनेसमैन रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो रही है। रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनी रोजी ब्ल्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शादी के समारोह में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार पहुंच चुका है। फंक्शन में देश-विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। आकाश अंबानी की बारात की तस्वीरों में एक्साइटमेंट साफ देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस मौके के लिए एंटीलिया को खूबसूरती से सजाया गया है। घर में फूलों का डेकोर ऐसा है कि आपका दिल बाग-बाग हो जाए। दिलचस्प बात ये है कि यहां फूलों से घोड़े और हाथी भी बनाए गए हैं। 9 मार्च से शुरू होने वाला फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। 11 मार्च को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड, राजनीति, खेल और बिजनेस जगत के चर्चित चेहरे शामिल होंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।