पश्चिमी जीवनशैली और फैशन से भारतीय लोग हमेशा से प्रभावित रहे हैं। आज भी देश में 50 प्रतिशत से भी अधिक लोग वेस्टर्न फैशन और लाइफस्टाइल को ही फॉलो करते हैं।
वेस्टर्न फैशन को फॉलो करने में बेशक पुरुषों का प्रतिशत महिलाओं से ज्यादा हो मगर पश्चिमी शैली कपड़े पहनने का शौक महिलाओं को भी कम नहीं है।
शायद यही वजह है कि अब न केवल नए वेस्टर्न ट्रेंड्स बल्कि पुराने वेस्टर्न फैशन का भी कम बैक हो रहा है। कॉर्सेट आउटफिट्स इसका ताजा उदाहरण हैं। आजकल बाजार में आपको एक से बढ़कर एक कॉर्सेट स्टाइल वाले आउटफिट नजर आ जाएंंगे, जो न केवल स्टाइलिश बल्कि रॉयल लुक देते हैं। मगर क्या आपको कॉर्सेट के इतिहास के बारे में पता है।
क्या आप जानती हैं कि कॉर्सेट कहां से अस्तित्व में आया और कैसे महिलाओं का प्रिय हो गया ।
इसे जरूर पढ़ें- कपड़ो के बाहर ना झलके ब्रा की स्ट्रेप्स, अपनाएं ये टिप्स
कॉर्सेट का इतिहास
फैशन का मक्का मदीना कहे जाने वाले फ्रांस और इटली में सबसे पहले कॉर्सेट (कॉर्सेट से पाएं यूनिक लुक) बनाया गया। यह 14वी या 15वी शताब्दी में तब अस्तित्व में नजर आया जब फ्रेंच की शाही कोर्ट के सुप्रीम्स ने विचार रखा कि महिलाओं की कमर पतली नजर आनी चाहिए। तब कॉर्सेट का जन्म हुआ।
विक्टोरियन एरा में जब पहली बार कॉर्सेट बनाया गया तो उसका निर्माण व्हेल फिश की हड्डियों, जानवरों की सींगों और बुकरम से हुआ था। महिलाएं कॉर्सेट को आउटफिट के नीचे और ऊपर दोनों तरह से पहन सकती थीं।
क्यों कॉर्सेट छोड़ महिलाओं को पहननी पड़ी ब्रा
पहले विश्व युद्ध में ब्रिटिश सरकार ने महिलाओं से गुजारिश की कि वे कॉर्सेट पहनना छोड़ दें। दरअसल, कॉर्सेट बनाने में जो सामान इस्तेमाल किया जाता था, वह सभी कुछ युद्ध की सामग्री बनाने में इस्तेमाल होता था। विचार यह था कि यदि महिलाएं कॉर्सेट पहनना छोड़ देंगी तो वह सामान युद्ध के काम आ सकेगा।
सरकार की इस गुजारिश को मानते हुए Caresse Crosby नाम की एक महिला ने पहली बार ब्रा की डिजाइन तैयार की जो कॉर्सेट से काफी आरामदायक थी। इसके बाद से ही ब्रा अस्तित्व में आई। बताया जाता है कि पहली बार ब्रा को चमड़े से ही बनाया गया था, धीरे से फिर कपड़े से मॉडर्न ब्रा तैयार की जाने लगी
इसे जरूर पढ़ें- अगर आप छोड़ देंगी अंडरगार्मेंट्स पहनना तो ये होगा आपकी बॉडी का हाल
21वीं सदी में कॉर्सेट का स्वरूप
बेशक अब ब्रा की जगह महिलाएं कॉर्सेट पहन रही हों, मगर कॉर्सेट अभी भी फैशन इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए है। वर्तमान में इसके स्वरूप में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब कॉर्सेट ब्लाउज, गाउन, यहां तक कि महिलाओं को शर्ट के ऊपर भी कॉर्सेट पहने देखा गया है। अब कॉर्सेट केवल वेस्टर्न आउटफिट का ही हिस्सा नहीं रहा बल्कि महिलाएं अब इसे एथनिक आउटफिट्स के साथ भी क्लब कर रही हैं।
महिलाओं को लहंगे और साड़ी के साथ भी कोर्सेट ब्लाउज पहने देखा जा रहा है। उदाहरण के रूप में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में कोर्सेट ब्लाउज के साथ लहंगा पहना था और कंगना रनौत ने कांस फिल्म फेस्टिवल में साड़ी के साथ कॉर्सेट कैरी किया था।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों