अदिति राव हैदरी के यह आउटफिट कॉकटेल पार्टी के लिए हैं एकदम परफेक्ट

अगर आप कॉकटेल पार्टी में कुछ यूनिक पहनने का मन बना रही हैं तो अदिति के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

aditi rao hydari cocktail party m

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वैसे पिछले साल अदिति की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन इस साल अदिति की बैक टू बैक कई फिल्में परदे पर नजर आएंगी। वैसे अदिति अगर अपनी एक्टिंग के अलावा किसी चीज के लिए जानी जाती हैं, तो वह है उनका स्टाइल। उनका स्टाइल यंग गर्ल्स को काफी इंस्पायर करता है। वैसे अदिति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक शेयर करती रहती हैं।

अगर आप भी अदिति की फैन हैं और उनकी तरह खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो आप उनके कई बेहतरीन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अदिति राव हैदरी ने बताया कि कैसे अपनाएं न्यूड मेकअप

अदिति के ऐसे एक नहीं, कई स्टाइल हैं, जिन्हें नाइट पार्टी या कॉकटेल पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है। तो चलिए देखते हैं अदिति के कुछ बेहतरीन नाइट पार्टी लुक्स-

गाउन लुक

aditi rao hydari cocktail party gown look

अगर आप कॉकटेल पार्टी में गाउन पहनने का मन बना रही हैं तो आपको अदिति का यह स्टाइल काफी पसंद आएगा। इस लुक में अदिति ने lilac कलर का गाउन पहना है, इसे अदिति ने बेहद ही यूनिक तरीके से पहना है। अदिति का यह गाउन वास्तव में शार्ट ड्रेस है, जिसमें नीचे की तरफ से फेदर लुक दिया गया है। वहीं मेकअप को अदिति ने लाइट ही रखा है और एसेसरीज में स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया है। इस लुक में अदिति ने हेयर्स को ओपन ही रखा है।

शॉर्ट पार्टी ड्रेस

aditi rao hydari cocktail party short dress

अदिति का यह लुक भी कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में अदिति ने Ajio ब्रांड की मल्टीकलर शॉर्ट पार्टी ड्रेस पहनी है। यह ड्रेस यकीनन काफी इंटरस्टिंग हैं। इसमें कई कलर्स को एकसाथ टीमअप किया गया है। इसमें सीक्वेंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी यह सीक्वेंस लुक दे रहा है। इस आउटफिट का वन स्लीव्स लुक इसे और भी खास बना रहा है।

वहीं फुटवियर में अदिति ने gladiator कैरी किए है। वहीं एसेसरीज में अदिति ने लाइट लॉन्ग ईयररिंग को प्राथमिकता दी है। अदिति का मेकअप भी नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। अदिति ने रेड लिप्स के साथ ब्राउन आईशैडो अप्लाई किया है।

येलो आउटफिट

aditi rao hydari cocktail party yellow outfit

अगर आप कॉकटेल पार्टी में एक सोबर लुक चाहती हैं तो अदिति के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में अदिति ने येलो कलर का फुलस्लीव्स शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस आउटफिट का नेकडिजाइन सिंपल होने के बावजूद भी काफी अच्छा लग रहा है।

इस लुक के साथ अदिति ने मल्टीकलर पम्पस कैरी किए हैं, जो उनके लुक को काफी इंटरस्टिंग बना रहे हैं। मेकअप को अदिति ने लाइट रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग के साथ स्ट्रेट लुक दिया है।

फ्लोरल लुक

aditi rao hydari cocktail party floral look

फ्लोरल एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। अदिति ने भी फ्लोरल लुक को बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। इस लुक में अदिति ने reemacra द्वारा डिजाइन किया गया गाउन कैरी किया है। इस ट्यूब स्टाइल गाउन में ब्राउन कलर के डिफरेंट शेड्स को शामिल किया है।

इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के ये 8 सेलिब्रिटीज का है देश के रॉयल परिवारों से गहरा नाता

इस गाउन को जो सबसे ज्यादा खास बना रहा है, वह है फ्लोरल पैचेस। इस आउटफिट में अदिति ने नो एसेसरीज लुक रखा है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP