अदिति राव हैदरी ने बताया कि कैसे अपनाएं न्यूड मेकअप

इंडियन लुक्स के साथ आप बहुत कुछ कैरी कर सकते हैं और अगर ना भी करें तो इंडियन लुक अपने आप में परफेक्ट हैं। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-24, 19:20 IST
Aditi Rao Hydari talking about the nude makeup ()

आप जानते ही होंगे कि इन दिनों न्यूड मेकअप और नो मेकअप लुक बहुत ही ट्रेंड कर रहा है। मेकअप हो भी और दिखे नहीं, इसे अपनाना काफी मुश्किल लगता है। और इस नए मेकअप ट्रेंड को बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियाँ भी फॉलो करती हैं और कमाल की दिखती हैं। हाल ही में इस ख़ास मेकअप ट्रेंड के बारे में हमने बात की फ़िल्म ‘वज़ीर’, ‘भूमि’, ‘फितूर’ और ‘पद्मावत’ जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय से सभी को इम्प्रेस करने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी से।

अदिति को मेकअप ज्यादा पसंद नहीं है और खासकर लाउड मेकअप इसलिए जब से उन्होंने न्यूड मेकअप के बारे में सुना है वो हमेशा इसे ही कैरी करना पसंद करती हैं। अदिति ने कहा कि यह मेकअप सबसे आसान है और इसे कैरी करके वो एक अलग ही कॉन्फिडेंस फील करती हैं। आइये जानते हैं मेकअप वाले इस नो मेकअप लुक के बारे में-

Aditi Rao Hydari talking about the nude makeup ()

न्यूड कलर्स में भी होते हैं शेड

अदिति ने कहा, “मैने कभी मेकअप पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, इसे मैंने अक्सर अपने मेकअप आर्टिस्ट पर छोड़ दिया। लेकिन, इतने सालों में मैंने मेकअप के बारे में ना चाहते हुए भी बहुत कुछ सीख लिया है। और न्यूड मेकअप मेरा फेवरेट है। आपको बस अपनी स्किन टोन को पहचानना होता है। मैं नहीं जानती थी कि न्यूड कलर्स में भी शेड होते हैं। न्यूड लिपस्टिक के अलग-अलग शेड होते हैं और मुझे सबसे लाइट वाला पसंद है। न्यूड का मतलब सिर्फ ब्राउन नहीं होता इसमें पिंक भी शामिल है जो बेहद लाइट होता है।”

Aditi Rao Hydari talking about the nude makeup ()

लाइट कलर्स के कपड़ों के साथ परफेक्ट है न्यूड मेकअप

वैसे आप लाइट कलर्स के आउटफिट के साथ डार्क लिप्स या डार्क आय शैडोज़ भी कैरी कर सकते हैं जो कॉन्ट्रास्ट होता है और अच्छा भी लगता है मगर, अदिति को लाइट कलर्स के साथ भी न्यूड मेकअप पसंद है। लाइट फाउंडेशन, स्लीक और one stroke लाइनर और लाइट ब्राउन या लाइट पिंक कलर का आय शेडो, इसके साथ मस्कारा और आपका न्यूड मेकअप तैयार है। अदिति ने कहा कि न्यूड मेकअप ही है नो मेकअप लुक!

Aditi Rao Hydari talking about the nude makeup ()

आय शेडोज़ की फैन नहीं हैं अदिति

अदिति कहती हैं कि लोग उन्हें सुझाव देते हैं कि आय शेडोज़ अपनाएं मगर, उन्हें यह ज्यादा पसंद नहीं आते। हालाँकि, कुछ इवेंट्स या ओकेशन पर अपने आउटफिट के लिए वो डार्क आय शेडोज़ कैरी कर लेती हैं लेकिन, वो कलरफुल आय शेडोज़ की फैन नहीं हैं।

अदिति ने कहा कि उन्हें इंडियन लुक्स ज्यादा पसंद हैं और वो जानती हैं कि उनपर यह बहुत ज्यादा सूट भी करता है। उनका कहना है कि इंडियन लुक्स के साथ आप बहुत कुछ कैरी कर सकते हैं और अगर ना भी करें तो इंडियन लुक अपने आप में परफेक्ट हैं। इसके साथ अगर आप कोई भी ज्वेलरी ना भी पहने तो आप परफेक्ट लगती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP