पेस्टल कलर के आउटफिट्स को अपने वार्डरोब में करें शामिल, स्टाइल करने के लिए देखें एक्ट्रेसेस के लुक

इस आर्टिकल में हम आपको पस्टेल कलर की कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं साथ ही कई सारे खास मौके पर इन साड़ी को स्टाइल को कर सकती हैं। 

actresses inspired pastel colour outfit

रॉयल लुक के महिलाएं डार्क कलर का साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन इन दिनों पेस्टल कलर के आउटफिट्स काफी ट्रेंड में हैं। पस्टेल कलर के आउटफिट्स में जहां महिलाएं खूबसूरत लगती हैं तो वहीं इन आउटफिट्स में वो भीड़ से भी अलग नजर आती हैं। वहीं अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इन पस्टेल कलर के आउटफिट्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ एक्ट्रेसेस के लुक दिखाएंगे जिनसे आप इन पस्टेल के आउटफिट्स को स्टाइल करने का आइडिया ले सकती हैं।

जरतारी पैठणी साड़ी

पस्टेल कलर में आप इस तरह की जरतारी पैठणी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी को किस तरह से स्टाइल करना हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को हाल्टर नैक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ वियर किया हैं साथ ही ज्वेलरी में एक्ट्रेस ने चोकर पहना हैं। वहीं इस तरह की साड़ी आप भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं साथ ही कई सारे खास मौकों पर इसे वियर कर सकती हैं। यह साड़ी आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएंगी और इस साड़ी को आप 1500 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

शिमरी साड़ी

यह शिमरी साड़ी भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोकंडे ने पिंक कलर की यह शिमरी साड़ी पहनी हैं और एक्ट्रेस की तरह आप भी इसी तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने यह साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर की है साथ ही एक्ट्रेस ने इस साड़ी के हिसाब से मैचिंग इयरिंग्स वियर किए है। वहीं इस तरह की पस्टेल कलर की साड़ी आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 1500 रूपये में खरीद सकती हैं।

प्लेन टिश्यू साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

इस तरह की प्लेन टिश्यू साड़ी भी आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी को किस तरह से स्टाइल करना है इसके लिए एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी कढाई वर्क वाले ब्लाउज के स्टाइल किया हैं और इसी तरह आप भी इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आप ऑनलाइनप्लेटफार्म और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1200 रूपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं ।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram (Shraddha Arya, shilpa shetty, ankita lokhande)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP