कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है और अभी तक इस फेस्टिवल में कई एक्ट्रेस अपने फैशन का जलवा देखने को मिला। वहीं इस बीच अब एक्ट्रेस और मिस हरियाणा 2023 रहीं रुचि गुज्जर ने कान्स के रेड कारपेट पर नजर आई हैं और इस समय उनका आउटफिट और नेकलेस इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने वियर किया राजस्थानी नेकलेस
एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का लहंगा स्टाइल किया है। इस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत मिरर वर्क गोटा पट्टी और एम्ब्रॉयडरी की गई है। वहीं इसके साथ एक्ट्रेस ने बांधनी दुपट्टा पेयर किया हुआ है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल राजिस्थानी नेकलेस भी वियर किया है और ये ही नेकलेस इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
View this post on Instagram
दरअसल, एक्ट्रेस ने राजिस्थानी कस्टमाइज नेकलेस वियर किया है और इस नेकलेस में पीएम मोदी की तीन फोटोज लगी थीं। इस वजह से ये नेकलेस इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने
जो आउटफिट स्टाइल किया है वो डिजाइनर रूपा शर्मा ने वियर किया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
View this post on Instagram
एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने अपने लुक की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और इन तस्वीरे में देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस कान्स के रेड कार्पेट से आपने आउटफिट और नेकलेस से जलवा बिखेर रही हैं। वहीं इन तस्वीरे को शेयर करते हुए उन्होंने 'इंडिया के लिए प्राउड मूमेंट।'
आपको बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ और अभी ये 24 मई तक चलेगा। वहीं इस फेस्टिवल में अब तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपने फैशन का जलवा बिखेर चुके हैं और इस फेस्टिवल में एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में रहे।
इसे भी पढ़ें-Cannes 2025: रेड और सिल्वर चेन व्हाइट ड्रेस में छाईं जैकलीन फर्नांडिस, कान्स में बिखरा फैशन का जलवा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Ruchi Gujjar
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों