Bra For Heavy Breast: हैवी ब्रेस्‍ट के लिए परफेक्‍ट हैं ये 5 तरह की BRA

How To Choose Right BRA For Heavy Breast: ब्रेस्‍ट हैवी हैं और सही ब्रा का चुनाव करने में दिक्‍कत आ रही है, तो आपको एक बार यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें दी गई जानकारी के आधार पर आप अपने लिए एक सही ब्रा का चुनाव कर पाएंगी, जिससे आपके ब्रेस्‍ट शेप में नजर आएंगे। 
perfet bra for heavy breast

हर महिला के शरीर की बनावट अलग होती है। ब्रेस्‍ट का साइज भी अलग-अलग होता है। किसी महिला के ब्रेस्‍ट बहुत छोटे होते हैं, तो किसी के बड़े होते हैं। किसी महिला क ब्रस्‍ट ढीले होते हैं, तो किसी के बहुत फैटी होते हैं। ऐसे में ब्रेस्‍ट का साइज आपके फिगर की साइज से मैच करे और ब्रेस्‍ट शेप में लगें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप सही ब्रा का चुनाव करें। दरअसल, जब बात ब्रा की आती है, तो महिलाएं इस पर न तो ज्‍यादा पैसा खर्च करना चाहती हैं और न ही उनमें इतनी अवेरनेस है कि बाजार में 100 से भी ज्‍यादा टाइप की ब्रा आपको मिल जाएंगी। सभी ब्रा का अलग-अलग परपस होता है। अगर आपके ब्रेस्‍ट हैवी हैं और आप उन्‍हें मिनिमाइज करना चाहती हैं, तो बाजार में ऐसी ब्रा भी मॉजूद हैं, जो आपके ब्रेस्‍ट के आकार को कम दिखाएगी। मसलन आपके ब्रेस्‍ट के फैट को हाइट करेगी और उन्‍हें शेप में दिखाएगी। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ ब्रा टाइप्‍स के बारे में बताते हैं और उन्‍हें किस तरह के कपड़ें के साथ कैरी करना चाहिए, उसके टिप्‍स भी देंगे।

हैवी ब्रेस्‍ट के लिए 5 ब्रा (BRA For Heavy Breast)

कितने भी डिजाइनर कपड़े पहन लो, मगर हैवी ब्रेस्‍ट के कारण अपर बॉडी शेप में नहीं लगती हैं, तो आपको भी इन 5 तरह की ब्रा को ट्राई करना चाहिए। आप अलग-अलग ड्रेस के साथ इन्‍हें ट्राई कर सकती हैं और अपने ब्रेस्‍ट को शेप में दिखा सकती हैं।

bra designs for heavy breast

अंडरवायर्ड ब्रा (Underwired Bra)

आपको बहुत अच्‍छे-अच्‍छे ब्रांड्स में अडंरवायर्ड ब्रा मिल जाएंगी। इन्‍हें पहन कर आप बहुत कंफर्टेबल महसूस करेंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह ब्रा सिमेट्रिकल, टीयर ड्रॉप और बेल शेप्‍ड ब्रेस्‍ट के लिए बेस्‍ट है विकल्‍प है। इस तरह के बेस्‍ट नीचे की ओर झुके हुए होते हैं और अंडरवायर्ड ब्रा से इन्‍हें सपोर्ट मिलता है।

  • अंडरवायर्ड ब्रा आपके हैवी ब्रेस्‍ट को लटकने नहीं देती और नीचे उन्‍हें सपोर्ट करती है।
  • इस ब्रा को पहनने के बाद आपके ब्रेस्‍ट का आकार गोल नजर आता है।
  • इस तरह की ब्रा में स्‍ट्रैप्‍स भी चौड़ी होती हैं और इनसे आपके कंधों में दर्द नहीं होता है।
  • इस ब्रा को पहनने से ब्रेस्‍ट का फैट अच्‍छी तरह से छुप जाता है।
  • आप इस ब्रा को फिटिंग के कपड़ों या फिर डीप नेक आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।
perfet bra for heavy breast

फुल कवरेज ब्रा (Full Coverage Bra)

फुल कवरेज ब्रा भी हैवी ब्रेस्‍ट वाली महिलाओं के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। वैसे इस तरह की ब्रा डी-कप या फिर उससे ज्‍यादा साइज वाले ब्रेस्‍ट के लिए होती है। इस ब्रा की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे पहनने पर आपको फुल कवरेज मिलता है। आपके ब्रेस्‍ट शेप में नजर आते हैं। मगर यह ब्रा केवल उन महिलाओं के लिए है, जिनके ब्रेस्‍ट बहुत ज्‍यादा हैवी हैं। खासतौर पर वाइड-सेट ब्रेस्‍ट और हैवी राउंड शेप ब्रेस्‍ट के लिए यह ब्रा सबसे बेस्‍ट है।

  • इस ब्रा को पहनने के बाद ब्रेस्‍ट का फैट ब्रा से बाहर नजर नहीं आता है।
  • यह ब्रा आपके ब्रेस्‍ट को शेप में दिखाती है और खूबसूरत आकार देती है।
  • आप इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, बस वो डीप-नेक और बैकलेस नहीं होना चाहिए।
heavy breast bra

मिनिमाइजर ब्रा (Minimizer Bra)

आप नाम से ही अंदाजा लगा सकती हैं कि यह ब्रा ब्रेस्‍ट साइज को छोटा दिखने के लिए होती है। अगर आपके ब्रेस्‍ट वाइड-सेट या ईस्‍ट और वेस्‍ट शेप के हैं, तो उन्‍हें साइड सपोर्ट की जरूरत है, इस ब्रा को पहनने से आपके ब्रेस्‍ट साइड से फूले हुए नहीं लगेंगे। वहीं अगर आपके ब्रस्‍ट रिलैक्‍स्‍ड और सिलेंडर शेप के हैं, तो भी आपकेा मिनमाइजर ब्रा पहने से एक अच्‍छा ब्रेस्‍ट शेप मिल सकता है।

  • यह ब्रा ब्रेस्‍ट को दबाए बिना ही कम्‍प्रेस करती है और साइज में छोटा दिखाती है।
  • इस ब्रा के साइड में पैनल्‍स होते हैं, जो ब्रेस्‍ट के फैट को कम करते हैं।
  • इसमें भी आपको चौड़ी स्‍ट्रैप मिलेगी, जिससे आपके कंधों पर ज्‍यादा जोर नहीं पड़ेगा और कंधों में दर्द भी नहीं होगा।
  • आप इस तरह की ब्रा को बॉडीकॉन ड्रेस, टी-शर्ट या फिर सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं।
how to choose right bra

एक्स-फ्रेम ब्रा (X-Frame Bra)

इस ब्रा की विशेषता इसका एक्‍स-फ्रेम डिजाइन होता है। यह ब्रा नीचे की ओर से क्रॉस शेप में होती है, जो एक्‍स नुमा लगता है। यह ब्रा ब्रस्‍ट को लिफ्ट देती है और उनके ढीलेपन को कम करती है। राउंड और बड़े आकार के ब्रेस्‍ट हैं, तो यह ब्रा आपके के लिए बेस्‍ट है। वहीं आपके ब्रेस्‍ट भारी और सैगी हैं, तो इस ब्रा से आप उन्‍हें भी लिफ्ट करा सकती हैं। इससे ब्रेस्‍ट का सारा फैट सिमट कर एक जगह इकट्ठा हो जाता है।

  • यह ब्रा ब्रेस्‍ट को अच्‍छे शेप में दर्शाती है।
  • आप इस ब्रा का पूरे दिन भी पहने रहेंगी तो आपका आराम मिलेगा।
  • इस ब्रा को आप कुर्ती, टी-शर्ट और ब्‍लाउज किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपके ब्रेस्‍ट शेप को स्‍ट्रक्‍चर देती है।
heavy breast bra

टी-शर्ट ब्रा (T-shirt Bra)

इस ब्रा की विशेषता आप इसके नाम से ही समझ सकती हैं। इसे टी-शर्ट ब्रा इसलिए कहा जाता है क्‍योंकि इसे टी-शर्ट के नीचे पहनने से ब्रेस्‍ट का शेप बहुत अच्‍छा आता है। इस ब्रा के कप्‍स कुछ तरह से डिजाइन किए गए होते हैं कि जब आप कोई आउटफिट पहनती हैं, तो ब्रा की कोई भी लाइन ऊपर उभर कर नजर नहीं आती है। यह ब्रा किसी भी शेप के हैवी ब्रेस्‍ट के लिए परफेक्‍ट है।

  • इस तरह की ब्रा में सॉफ्ट पैडिंग होती है और ब्रा पहनने के बाद ऊपर से कुछ भी उभर कर नहीं आता, ब्रेस्‍ट का साइज कम और नॉर्मल लगता है।
  • यह बहुत ही लाइटवेट ब्रा होती है और इसे पूरे दिन कैरी करना आसान होता है।
  • आप इसे फिटेड आउटफिट्स के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं।

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए सही ब्रा चुनाव केवल फैशन नहीं बल्कि ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के लिहाज से भी जरूरी है। ऊपर बताए गए विकल्‍प आपके लिए परफेक्‍ट रहेंगे। बस आपको सही साइज की ब्रा खरीदने की जरूरत है। फैशन से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़नें के लिए आप यहां क्लिक करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP