BRA Hacks: ढीली ब्रा से निपटने के ये तरीके हैं कमाल, आप भी जानें

ढीली ब्रा से परेशान हैं? जानें आसान और कारगर हैक्स जैसे क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स, ब्रा एक्सटेंडर्स, इलास्टिक ट्रिक्स और अन्य टिप्स, जो आपकी फिटिंग को परफेक्ट बनाएंगे। 
image

हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि कोई भी आउटफिट तभी आकर्षक लगता है जब वह सही फिटिंग में हो और सही ढंग से कैरी किया गया हो। लेकिन कई बार हम महंगे और स्टाइलिश कपड़े पहनने के बावजूद भी मनचाहा लुक नहीं पा पाते। इसकी वजह गलत इनरवियर भी हो सकता है, खासकर जब ब्रा ढीली हो। एक ढीली ब्रा न केवल आपके लुक को बिगाड़ सकती है बल्कि यह दिनभर आपको असहज भी महसूस करा सकती है।

अगर आपकी ब्रा ढीली हो गई है और आपको इसे बार-बार एडजस्ट करना पड़ता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप इसे सही फिट में ला सकती हैं और अपने आउटफिट को बेहतरीन तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और प्रभावी ढीली ब्रा सॉल्यूशंस:

1. ब्रा की बेल्ट को क्रिस-क्रॉस करें

अगर आपकी ब्रा की बेल्‍ट बार-बार गिर रही हैं या सही फिटिंग अच्‍छी नहीं आ रही है, तो क्रिस-क्रॉस तकनीक आजमाएं। कुछ ब्रा में पहले से ही क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप का विकल्प होता है, लेकिन अगर आपकी ब्रा में यह सुविधा नहीं है, तो आप एक छोटे हुक या पिन की मदद से ब्रा की बेल्‍ट को पीठ की तरफ क्रॉस कर सकती हैं। यह तरीका खासतौर पर उन टॉप्स और ड्रेसेज़ के लिए अच्छा होता है जिनकी बैक में क्रिस-क्रॉस डिजाइन होता है। वैसे आप अगर बैकलेस ड्रेस या ब्‍लाउज डिजाइन कैरी कर रही हैंं,तो इस तरह से ब्रा पहनने में आपको दिक्‍कत हो सकती है।

2. ब्रा कप का सही इस्तेमाल करें

BRA Pic

अगर ब्रा के कप्स ढीले लग रहे हैं, तो ब्रा पैड्स का इस्तेमाल करें। बाजार में विभिन्न आकार और मोटाई के पैड उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप अपनी ब्रा में लगाकर बेहतर फिटिंग पा सकती हैं। यह विशेष रूप से तब उपयोगी होता है जब आप ऐसी ब्रा पहन रही हों जिसमें हल्का सा गेप रह जाता है। यह न केवल फिटिंग सुधारता है बल्कि एक अच्छा शेप भी देता है। आमतौर पर छोटे ब्रेस्‍ट वाली महिलाओं के लिए ब्रा कप्‍स या पैड्स बहुत ही मददगार होते हैं, इससे उन्‍हें अच्‍छी फिटिंग और फिगर दोनों ही मिल जाती हैं।

3. ब्रा एक्सटेंडर्स का उपयोग करें

कई बार ब्रा का बैंड ढीला पड़ जाता है, जिससे सही सपोर्ट नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में ब्रा एक्सटेंडर्स एक शानदार समाधान हो सकते हैं। यह एक्सेसरी आपकी ब्रा की बैक स्ट्रैप को कुछ इंच तक बढ़ाने या टाइट करने में मदद करती है। आपको ब्रा एक्‍सटेंडर्स आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपकी ब्रा का बैंड ढीला है और आप इसे और टाइट करना चाहती हैं, तो आप उसे रिमूव करके ब्रा एक्‍सटेंडर लगा सकती हैं। इससे ब्रा में थोड़ा कसाव आ जाता है।

4. बस्टलाइन पर इलास्टिक लगाएं

अगर आपकी ब्रा के कप्स ढीले लग रहे हैं या फिटिंग परफेक्ट नहीं है, तो आप इलास्टिक स्ट्रिप सिलकर इसे टाइट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ब्रा के कप्स के निचले हिस्से में एक पतली इलास्टिक लगानी होगी, जो हल्की खिंचाव के साथ आपके बस्ट को सही शेप देने में मदद करेगी। यह ट्रिक खासकर उन ब्रा के लिए काम आती है जो बार-बार नीचे खिसकती हैं। इस तरह की ट्रिक को आप कॉटन फैब्रिक से बनी ब्रा के लिए इस्‍मेमाल कर सकती हैं।

5. स्ट्रैपलेस स्पोर्ट्स ब्रा पहनें

अगर आपकी ब्रा सही फिटिंग नहीं दे रही और आपको कंफर्ट चाहिए, तो स्ट्रैपलेस स्पोर्ट्स ब्रा का चुनाव करें। ये ब्रा अच्छी पकड़ देती हैं और कोई भी आउटफिट पहनने पर बेहतर लुक देती हैं। खासतौर पर जब आप ऑफ-शोल्डर या स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रही हों, तो यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप चाहें तो स्‍ट्रैप वाली ब्रा को ही स्‍पोर्ट्स ब्रा में कनवर्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी ब्रा की स्‍ट्रैप्‍स को रिमूव करें और नीचे की ओर उसमें इलास्टिक लगा लें।

6. डबल-साइड टेप का उपयोग करें

Bra_Rash_Blog

अगर ब्रा बार-बार गिरती है या जगह से ढीली हो जाती है, तो फैशन टेप का इस्तेमाल करें। आपको बाजार में कई ब्रांड्स में अच्‍छा फैशन टेप मिल जाएगा। यह डबल-साइडेड टेप होता है, जिसे आप ब्रा और अपनी स्किन पर लगाकर इसे सही पोजीशन में रख सकती हैं। यह ट्रिक रेड कार्पेट लुक के लिए भी काफी लोकप्रिय है, जहां सेलेब्रिटीज अपने आउटफिट को परफेक्ट लुक देने के लिए इस तरह के फैशन हैक्स अपनाते हैं। हां, आपको इसका इस्‍तेमाल करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि आपकी ब्रा कपड़े से बाहर न नजर आए।

इसे जरूर पढ़ें-Bra धोते वक्त मत करना ये गलतियां, वर्ना महंगी से महंगी ब्रा भी हो सकती है खराब

7. सेफ्टी पिन से स्ट्रैप को एडजस्ट करें

अगर आपके पास कोई अन्य उपाय नहीं है, तो सेफ्टी पिन की मदद से ब्रा की स्ट्रैप को सही पोजीशन पर एडजस्ट करें। लेकिन इसे सावधानी से लगाएं ताकि यह आपकी स्किन में चुभे नहीं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको मीडियम साइज की सेफ्टी पिन का इस्‍तेमाल करना चाहिए ताकि वह बार-बार खुले नहीं और आपकी ब्रा की फिटिंग बनी रहे।

ढीली ब्रा पहनना न केवल असहज हो सकता है बल्कि आपके पूरे लुक को प्रभावित भी कर सकता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि इन आसान BRA हैक्स की मदद से आप अपनी ब्रा को फिर से परफेक्ट फिट में ला सकती हैं। चाहे वह ब्रा स्ट्रैप्स को क्रिस-क्रॉस करना हो, इलास्टिक जोड़ना हो, या ब्रा एक्सटेंडर्स का इस्तेमाल करना हो - हर समस्या का समाधान संभव है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP