Winter Fashion Tips: विंटर आउटफिट में दिखना चाहती हैं एलिगेंट, तो इन 5 तरह की शॉल को करें स्‍टाइल

Winter Fashion Tips: विंटर आउटफिट में आप एलिगेंट दिखने के साथ ठंड से भी बचाव चाहती हैं, तो आपको अपने वार्डरोब में कुछ शॉल जरुर शामिल करनी चाहिए।

Which shawl is best for ladies

Winter Fashion Tips: सर्दियों में महिलाएं शॉल का इस्तेमाल तो करती हैं। लेकिन, उन्हें ड्रेस के अनुसार किस टाइप के शॉल कैरी करना चाहिए इसको लेकर कई बार कंफ्यूज हो जाती हैं। अगर आपको भी समझ नहीं आता कि ठंड में कौन-कौन से शॉल को कैसे स्टाइल करें ताकि आपके आउटफिट को ट्रेंडी लुक मिले, तो आप हमारे टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आपको अपने वार्डरोब में किस तरीके के शॉल को शामिल करनी चाहिए, जो आपके लुक को एलिगेंट टच देने के साथ ठंड से भी बचाव का काम करें।

पश्मीना शॉल

best pashmina shawl for women

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आपकी अलमारी में पश्मीना शॉल तो जरुर ही होनी चाहिए। इस शॉल में इस्तेमाल किया जाने वाला ऊन कश्मीर की एक खास प्रजाति की पहाड़ी बकरी से निकाला जाता है, जो बॉडी को काफी गर्म रखने में मदद करती है। यही नहीं, पश्मीना शॉल दिखने में भी बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लगते हैं। ये शॉल सॉफ्टनेस, गर्माहट और लक्जरी फील के लिए देश भर में फेमस है। इसका फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है और आप हर ड्रेस के साथ इसे वियर कर सकती हैं।

कढ़ाई वाले रेशमी शॉल

best shawl for women in  winter

ठंड से बचने के लिए आपके पास अलग-अलग वैरायटी के शॉल का होना बहुत जरुरी है। इन्हीं में से एक है- कढ़ाई वाले रेशमी शॉल। सिल्क की ये खास शॉल स्पेशल और फॉर्मल दोनों ही मौके के लिए बेस्ट मानी जाती है। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसे किसी भी तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि रेशमी शॉल काफी हल्का होता है, जिसे कहीं भी कैरी करना बहुत आसान होता है और आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। हालांकि, आप चाहें तो कम कढ़ाई वाले शॉल भी ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

बोहेमियन शॉल

which is best shawl for winter

आपके लुक को एलिगेंट और यूनिक बनाने के लिए बोहेमियन शॉल एक बेस्ट ऑप्शन है। कैजुअल लुक के लिए आप इस शॉल को सेलेक्ट कर सकती हैं। जींस, टी शर्ट और मैक्सी ड्रेस के साथ पेयर करने पर ये काफी अट्रैक्टिव लगता है। बोहेमियन शॉल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको कई तरह की डिजाइन(विंटर लुक) देखने को मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: सूट में दिखना सेलेब्रिटी के जैसा स्टाइलिश? शहनाज गिल के इन बेहतरीन लुक्स को करें री-क्रिएट

वेलवेट शॉल

Women stylish Shawl in winter

अगर आप एथनिक वियर के साथ कोई शॉल वियर करने की सोंच रही हैं तो आप वेलवेट शॉल(विंटर स्टाइलिश लुक) कैरी कर सकती हैं। दरअसल, वेलवेट का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। ये आपको गर्म रखने में मदद करने के साथ-साथ लग्जरी लुक भी देती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP