उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है आने वाले कुछ समय तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसम में पंखा छोड़िए कूलर और एक तक फेल हो चुका है। बाहर का तापमान 48 से लेकर 50 दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में एसी 16 डिग्री तापमान पर भी काम नहीं कर रहा है, जी चाहता है कि तापमान और कम कर दिया जाए लेकिन अफसोस एसी का तापमान 16 डिग्री पर ही आकर रुक जाता है।
30 डिग्री एसी का टॉप तापमान होता है और 16 डिग्री एसी का बॉटम तापमान होता है ना उसके ऊपर जा सकता है ना ही इसके नीचे जा सकता है,चाहे आप कोई सा भी एसी ले लें सब में यही सिस्टम मिलेगा। लेकिन क्या आपने कभी यह दिमाग लगाने की कोशिश की है कि आखिर इसकी सूई 16 और 30 पर ही क्यों अटक जाती है। क्या इसके पीछे कोई वजह है? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से।
AC का तापमान 16 डिग्री से नीचे और 30 डिग्री के ऊपर क्यों नहीं जाता है?
सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर AC का टेंपरेचर 16 से नीचे क्यों नहीं जाता है? तो इसका जवाब है कि यह AC का एक तरह का तकनीक होता है। दरअसल AC में एक इवैपोरेटर होता है जो कूलेंट की मदद से ठंडा होता है। जब यह कूलेंट ठंडा होता है तभी आपको एसी से ठंडी ठंडी हवा मिलती है। अगर तापमान 16 डिग्री से नीचे सेट कर दिया जाए तो इवैपोरेटर पर बर्फ जमने लग जाएगी और यह पूरी तरह से खराब हो जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे की बर्फ तो जीरो डिग्री पर जमता है तो आपको बता दें कि आइस जमने का पहला स्टेप 16 डिग्री होता है। इसलिए 16 से नीचे आपके एसी का तापमान गया मतलब आपका एसी खराब हो गया।
अब जान लेते हैं कि एसी का तापमान 30 डिग्री से ऊपर क्यों नहीं जाता है? आपने देखा होगा कि 30 डिग्री तक तापमान रहने पर मौसम ठंडा रहता है तो इससे यह समझना आसान है कि 30 डिग्री से ऊपर अगर एसी का तापमान जाने लगेगा तो एसी से ठंडी हवा नहीं मिलेगी। एयर कंडीशनर को ठंडी हवा के लिए बनाया गया है। इसलिए इसमें 30 से ऊपर जाने का कोई सिस्टम ही नहीं है।
यह भी पढ़ें-बिना किसी ऐप के JPG फाइल को इस तरह से करें PDF में कन्वर्ट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों