देश की सेवा करने वाले IPS अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा से लोगों के लिए प्रेरणा भी बनते हैं। इसलिए IPS अधिकारी को इस्तीफा देने के लिए भी एक लंबी और औपचारिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। आमतौर पर हम सोचते हैं कि जैसे कोई आम नौकरी छोड़ता है, वैसे ही अफसर भी त्यागपत्र देकर अपना पद छोड़ सकते हैं। लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है। अगर आप सिविल सर्विस में रुचि रखते हैं या सिस्टम को करीब से समझना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी होगी। इसी के साथ, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि IPS अधिकारी का इस्तीफा आखिर किसके पास जाता है, उसे कौन मंजूरी देता है, और इस प्रक्रिया के पीछे कौन-कौन से नियम और शर्तें जुड़ी होती हैं।
सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि IPS एक ऑल इंडिया सर्विस के सदस्य होते हैं। इसका मतलब यह है कि अधिकारी की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग राज्य सरकार के अंतर्गत होती है।
इसे भी पढ़ें- क्या तिब्बत के निवासी भारत में दे सकते हैं UPSC परीक्षा? जानें IAS-IPS बनने के लिए क्या है रेजिडेंस से जुड़े नियम
IPS अधिकारी का हर इस्तीफा स्वीकार हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। सरकार कई तरह की जांच आदि करने के बाद ही इसे स्वीकार करती है। सरकार यह देखती है कि अधिकारी के खिलाफ कोई जांच तो नहीं चल रही। साथ ही, इस्तीफे का निजी, स्वास्थ्य, राजनीतिक या अन्य कारण क्या है, इस बारे में भी पता लगाती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाता है कि इस्तीफा स्वीकार करना है या अस्वीकार।
इसे भी पढ़ें- क्या IPS अधिकारी का डिमोशन होने पर घट जाती है उसकी सैलरी? जान लीजिए इस सवाल का जवाब
अगर इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही अधिकारी अपना मन बदल ले और वापसी की अपील करे, तो कुछ मामलों में इस्तीफा वापस भी लिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए भी सरकार की मंजूरी चाहिए होती है।
इसे भी पढ़ें- IPS और PCS में से कौन होता है ज्यादा पावरफुल...जानें किसे मिलती है कितनी सैलरी?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।