YouTube Shorts बनाने पर कितनी होती है कमाई? जानिए कितने Views पर मिलते हैं पैसे

When You Can Start Earning Money From Youtube Shorts: यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज बनाने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्रिएटर्स शॉर्ट्स बनाकर ही लाखों की कमाई कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि Youtube Shorts पर कितने व्यूज पर पैसा मिलता है? Youtube Shorts पर कमाई कब शुरू होती है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-27, 16:58 IST
When You Can Start Earning Money From Youtube Shorts

When YouTube Shorts start giving money: आजकल लोग शॉर्ट वीडियोज देखने के साथ-साथ उनके जरिए खुद कमाई भी कर सकते हैं। आज जहां लोगों के पास वक्त की कमी है, हर कोई शॉर्ट इंफॉर्मेशन लेना चाहता है। ऐसे में बीते कुछ वक्त में शॉर्ट वीडियोज का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही यूट्यूब भी कंटेंट क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो बनाने का ऑप्शन देता है। शॉर्ट्स आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो के मुकाबले शॉर्ट्स पर ज्यादा व्यूज आते हैं। ऐसे में सभी क्रिएटर्स अब शॉर्ट्स पर भी फोकस करने लगे हैं।

यूट्यूब पर क्रिएटर्स शॉर्ट्स बनाकर भी महीने के लाखों रुपये छाप रहे हैं। वीडियो एंड कंटेंट क्रिएटर यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियोज के साथ-साथ शॉर्ट्स बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में नए कंटेंट क्रिएटर्स के मन में यह सवाल आता है कि आखिर यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने पर कितने पैसे मिलते हैं? इसके साथ ही यह भी सवाल आता है कि कितने व्यूज पर यूट्यूब शॉर्ट्स पर पैसे मिलने शुरू होते हैं?

शॉर्ट वीडियोज पर भी मिलते हैं पैसे

You can earn money on short videos also

यूट्यूब ने कुछ वक्त पहले ही नए फॉर्मेट यानी शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन अपने क्रिएटर्स को दिया। 2022 में अंत में यूट्यूब ने YouTube Shorts के मॉनेटाइज़ेशन पर जोर दिया। इसके बाद से क्रिएटर्स ने शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो पर भी फोकस करना शुरू किया। यूट्यूब शॉर्ट के जरिए पैसा कमाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। यूट्यूब शॉर्ट को मॉनेटाइज करवाने के लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) के लिए अपनीएलिजिबिलिटी चेक कपनी होगी।

कितने सब्सक्राइबर्स होने चाहिए?

How many subscribers should there be

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने ही चाहिए। वहीं, पिछले एक साल में आपके पास 4000 पब्लिक वॉच आवर्स होने चाहिए या फिर 90 दिनों में आपसे पास शॉर्ट वीडियोज पर 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज होने चाहिए। अगर आपके पास 1000 सब्सक्राइबर्स नहीं है, तो भी आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते हैं। इस कंडीशन में आपको कुछ मोनोटाइजेशन टूल तक एक्सेस के लिए एलिजिबिलिटी टूल्स की जरूरत होगी। जैसे-

  • 500 सब्सक्राइबर्स
  • 90 दिनों में 3 पब्लिक अपलोड
  • बीते एक साल में 3000 पब्लिक वॉच आवर्स या फिर 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यूज

YouTube शॉर्ट्स से कैसे कमाई शुरू करें?

How to Start Earning from YouTube Shorts

  • इसके लिए यूट्यूब ओपन करें और साइन इन के ऑप्शन पर जाएं। राइट कॉर्नर पर इमेज के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करें। अब एक नया मेन्यू ओपन होगा, जिसमें आपको अर्न पर क्लिक करना है।
  • अगर आप एलिजिबिल होंगे, तो आपको अप्लाई एक ऑप्शन दिखेगा। अगर आप एलिजिबिल नहीं होते हैं, तो आपको गेट नोटिफाई का ऑप्शन मिलेगा।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें। इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करके शर्तो की समीक्षा को पढ़कर एक्सेप्ट पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद, AdSense अकाउंट से लिंक करें। इस पूरे प्रोसेस को पूरा करने के बाद यूट्यूब आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू करेगा। इस पूरे प्रोसेस में यूट्यूब एक महीना लेता है।
  • एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने पर यूट्यूब में अर्न सेक्शन पर जाएं। अब Shorts Monetization Module को एक्सेप्ट कर लें।

यह भी देखें-YouTube पर किस समय वीडियो पोस्ट करने से बढ़ते हैं व्यू?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP