अक्सर लैपटॉप में कोई ऐसी टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है जिसके कारण कई बार लैपटॉप यूज करते वक्त अचानक से बंद हो जाता है। ऐसे में आपको जरूरी काम भी पेंडिंग हो जाता होगा और आपको यह समझ नहीं आता होगा कि इसे कैसे फिक्स करें। चलिए आज आपको बताते हैं कि आप लैपटॉप के अचानक बंद होने पर उसे कैसे ठीक कर सकती हैं।
1)हार्डवेयर को चेक करें
ज्यादातर मुख्य कारणों में से एक कारण लैपटॉप के बंद होने का हार्डवेयर भी हो सकता है। रैम, मदरबोर्ड, पावर सप्लाई और वीडियो कार्ड को आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए। अगर आपने हाल ही में लैपटॉप में किसी नए हार्डवेयर को शामिल किया है तो आप इसे हटा दें और फिर देखें कि किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या नहीं। इसके अलावा ओवर हीटिंग की समस्या के कारण भी लैपटॉप अचानक से बंद हो जाता है। इसके लिए आपको फैन डिवाइस को भी चेक करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- ऐसे करें लैपटॉप की स्क्रीन को घर पर ही साफ
2)प्रोसेसर फैन चेक करें
कई बार प्रोसेसर फैन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण लैपटॉप में यह परेशानी आती है। आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि प्रोसेसर फैन में कोई फॉल्ट है या नहीं और इसकी डस्ट को भी ही से साफ कर देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- स्टेप बाई स्टेप करें अपने लैपटॉप की सफ़ाई
3)बैटरी को भी रखें ध्यान
कई बार लोग लैपटॉप को चार्जिंग में लगाकर ही यूज करने लगते हैं और इससे बैटरी जल्दी भी खराब हो सकती है। इसके लिए अपने लैपटॉप के बैटरी बैकअप को भी चेक करें। इसके साथ ही आपको अपने लैपटॉप में वायरस से बचने के लिए एंटी-वायरस रखें ताकि किसी कारण से आपके लैपटॉप को हार्म ना हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों