जब कोई फेस्टिवल नज़दीक आता है, तो सभी लोग तैयारियों में लग जाते हैं। खूब सारी शॉपिंग करते हैं, पार्टियां करते हैं और एक दूसरे को उपहार भी देते हैं। अगर आप भी इस बार नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, घर वालों को उपहार देने की सोच रहे हैं। लेकिन आपके कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप उन्हें डिजिटल गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं। जी हां, हमारे देश को डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से घर में रहकर भी कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें और गिफ्ट कार्ड उन्हीं चीजों में से एक है। किसी को गिफ्ट के तौर पर गिफ्ट कार्ड देना बेस्ट ऑप्शन है।
बता दें कि निजी कंपनियां और सरकारी कंपनियां भी कई सालों से इस दिशा में काम कर रही हैं और यह काम कोरोना महामारी की वजह से काफी हद तक सफल भी हुआ है। क्योंकि कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए भारत में कई सारी डिजिटल योजनाएं शुरू की हैं। साथ ही, कई सारे मोबाइल ऐप्स ने भी ये सुविधाएं लॉन्च की हैं ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े।
वह आसानी से सरकारी अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी डिजिटल तकनीक से कर गिफ्ट देने और लेने की परंपरा जारी रखें। आज अमेजन, पेटीएम आदि जैसे प्लेटफॉर्म हैं, जो डिजिटल गिफ्ट कार्ड उपलब्ध कराते हैं, कैसे? आइए जानते हैं कि आखिर गिफ्ट कार्ड क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
गिफ्ट कार्ड एक तरह का ऑनलाइन गिफ्ट या ऑनलाइन वाउचर है। हालांकि कई लोग इसे प्री-पेमेंट कार्ड या वाउचर भी कहते हैं। क्योंकि इसे इस्तेमाल करने से पहले पैसे जमा किए जाते हैं जैसे कि अगर आपके पास 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड है, तो आप इस कार्ड से 1000 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको 16 अंक का नंबर डालना होगा।
साथ ही, यह कार्ड एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक सहित कई बैंक आदि भी ऑफर करते हैं, जिसे आसानी से काउंटर पर जाकर खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि इसे खरीदने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों से घर बैठे करें अपना मेट्रो कार्ड रीचार्ज
अगर आप इस कार्ड को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानि अमेजन पर जाकर अप्लाई करना होता है, कैसे आइए जानते हैं।
उम्मीद है कि आपको गिफ्ट कार्ड क्या है और इसे कैसे अप्लाई करते हैं लेकिन अब जानते कि इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आसान है। बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
इसे ज़रूर पढ़ें-पैन कार्ड बनवाने के लिए किस तरह करें ऑनलाइन आवेदन, लें पूरी जानकारी
उम्मीद है कि आपको गिफ्ट कार्ड और इससे संबंधित जानकारियां समझ में आ गई होंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।