Digital Condom: मार्केट में आ गया है 'डिजिटल कंडोम', जानें यह क्या है और कैसे करता है काम?

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान, प्रोटेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले कंडोम के बारे में तो हम जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि  'डिजिटल कंडोम' क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
image

Digital Condom: मार्केट में डिजिटल कंडोम आ गया है, यह बेशक सुनने-पढ़ने में थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन, असल में यह सच है। जर्मन सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड बिली बॉय ने डिजिटल कंडोम एप लॉन्च किया है। यह एप यूजर्स को डिजिटली प्रोटेक्ट करने के लिए है। बिली बॉय ने इनोसियन बर्लिन के साथ मिलकर 'कैमडॉम' नाम का एप बनाया है। इस एक को डिजिटल कंडोम भी कहा जा रहा है। कंपनी ने इसे लेकर काफी दावे भी किए हैं और अगर वे दावे सटीक बैठते हैं, तो यह एप वाकई अलग है। यह एप क्या है और इसका क्या इस्तेमाल और फायदे हैं, चलिए बताते हैं।

डिजिटल कंडोम क्या होता है?

full details of digital condom
डिजिटल कंडोम एक एप है। इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस एप को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकताहै। इसके बाद, कैमरे और माइक्रोफोन की रिकॉर्डिंग करना पॉसिबल नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि यह एप बिना मंजूरी के ऑडियो या वीडियो कैप्चर करने को रोकता है। इस एप के इस्तेमाल से, सेक्शुअल रिलेशन के दौरान, किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाएगी। आजकल इंटिमेसी के दौरान बिना मर्जी के इस तरह के वीडियोज बनाने की खबरें कई बार सामने आती रहती हैं। ऐसे में इस एप की काफी अहमियत हो सकती है। कंपनी की तरफ से इसे टैगलाइन की गई है- 'As Easy As Using A Real Condom' यानी इसे इस्तेमाल करना रियल कंडोम को इस्तेमाल करने जितना ही आसान है।

डिजिटल कंडोम कैसे काम करता है?

all about digital condom
कंपनी की वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप बिना व्यक्ति की मंजूरी के फोटोज, वीडियोज और ऑडियो रिकॉर्ड करना पॉसिबल नहीं हो पाएगा। इसके इस्तेमाल के लिए, रिलेशन बनाने से पहले, यूजर्स को स्मार्टफोन में इस एप के वर्चुअल बटन को एक्टिव करना है। इसके बाद, जो भी डिवाइस ब्लूटूथ से कनेक्ट होंगी, ये उनके कैमरे और माइक को पहचान कर, बंद कर देगा। अगर कोई इस एप को इस्तेमाल करते वक्त चालाकी करने की कोशिश करता है, तो इसमें अलार्म बज जाता है। बाद में आप इस एप को अनब्लॉक कर, खुद को एप से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Silent Mode Hacks: साइलेंट मोड में भी रहें कनेक्टेड, ये ट्रिक बदल देगी आपकी जिंदगी

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP