UPSC Free Coaching: IAS-IPS बनने के लिए महिलाओं को यहां मिल रहा है फ्री कोचिंग का मौका, आज ही कर दें अप्‍लाई

Free Coaching For UPSC: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की फ्री आवासीय कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
image

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास कर IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना लाखों युवा देखते हैं। हालांकि, इस परीक्षा की तैयारी के लिए महंगी कोचिंग फीस और स्टडी मैटेरियल अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों और महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है, लेकिन अब ऐसी ही होनहार महिला उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। अगर आप भी प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रही हैं और आर्थिक बाधाओं के चलते तैयारी नहीं कर पा रही हैं, तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। एक संस्थान महिलाओं को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान कर रहा है। यह पहल उन महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, लेकिन जिन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह मौका आपके भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है। आइए, इस आर्टिकल में फ्री कोचिंग के बारे में जान लेते हैं।

यूपीएससी के लिए फ्री कोचिंग कौन दे रहा है?

Union public service commission

दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग प्रदान कर रही है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए डिजाइन किया गया है। अन्य किसी भी वर्ग के पुरुष या महिला उम्मीदवार इस कोचिंग का लाभ नहीं उठा पाएंगे।admission.jmi.ac.in पर जाकर आप अप्लाई कर सकती हैं।

कौन कर सकता है आवेदन और क्या है शुल्क?

  • पात्रता- बैचलर डिग्री (स्नातक) रखने वाले उम्मीदवार जो UPSC CSE 2026 के लिए पात्र हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क- इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ₹1200 + बैंक शुल्क का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा।
  • रखरखाव शुल्क- चुने गए उम्मीदवारों को प्रवेश के समय ₹6,000 का गैर-वापसी योग्य रखरखाव शुल्क (₹1,000 प्रति माह 6 महीने के लिए) जमा करना होगा। महिला छात्रों को यह शुल्क गर्ल्स हॉस्टल/प्रोवोस्ट ऑफिस के माध्यम से जमा करना होगा।

प्रवेश परीक्षा केंद्र और पैटर्न

Upsc exam pattern

  • जामिया की इस मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे।
  • पहला पेपर- सामान्य अध्ययन पर आधारित होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू तीनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • दूसरा पेपर- निबंध पर होगा, जो हिंदी, अंग्रेजी या उर्दू भाषा में लिखा जा सकता है।
  • अवधि और अंक- परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • यह उन सभी महिला उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो आर्थिक बाधाओं के कारण अपने IAS-IPS बनने के सपने को पूरा नहीं कर पा रही थीं। आज ही आवेदन करें और अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें-UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट को मिलती है सैलरी? कितनी होती है शुरुआती तनख्वाह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP