UPI One World Service: यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट की सुविधा अन्य फॉरेनर्स के लिए उपलब्ध होगी। इसे विदेश से आने वाले लोग 'मेड इन इंडिया' तकनीक का खास एक्सपीरियंस के लिए यूज कर पाएंगे। यूपीआई के इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब विदेश से आने वाले यूजर्स को कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट को साल 2023 में ही जी20 इंडिया शिखर सम्मेलन के दौरान पेश किया गया था। अब जाकर इसे लॉन्च किया जा रहा है। इसकी मदद से यात्री आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। यहां तक कि यूपीआई की इस वालेट को यूज करने से विदेशी मुद्रा लेनदेन की परेशानी भी दूर हो सकती है। आइए अब हम आपको यूपीआई की इस खास फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
वन वर्ल्ड यूपीआई के साथ जुड़ने के लिए यूजर्स को KYC प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है, जिसके लिए वीजा, पासपोर्ट और एक इंटरनेशनल फोन नंबर जैसे डिटेल्स की जरूरत होगी। इस वॉलेट सेवा से विदेशी यात्री इस यूपीआई ऐप डाउनलोड को कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन के कैमरे से क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। बात वन वर्ल्ड यूपीआई वॉलेट में पैसे डालने की करें तो कोई भी नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके इसमें पैसे डाल सकता है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि वॉलेट में कितने पैसे लोड करने की सीमा है।
इसे भी पढ़ें- बिना बैंक जाए घर पर बैठकर ऐसे अप्लाई करें अपना SBI ATM कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस
#UPI at MeitY's Digital India Experience Zone - The foreign delegates are getting registered on UPI One World that is enabling them to buy cashless in India🇮🇳
— Digital India (@_DigitalIndia) July 25, 2024
📍46th Session of World Heritage Committee @ Hall 14, Pragati Maidan#DigitalIndia#46whcom#46whcomnewdelhi… pic.twitter.com/U87BI39ib2
इसे भी पढ़ें- UPI एप का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, इन गलतियों के कारण हो सकती है धोखाधड़ी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।