बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। यूको बैंक ने हाल ही में LBO यानी लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर वैकेंसी अनाउंस की है। इस वैकेंसी के तहत 250 लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यूको बैंक की नई वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर 5 फरवरी 2025 तक, एप्लीकेशन फॉर्म जमा करा सकते हैं।
यूको बैंक वैकेंसी 2025 की डिटेल्स
यूको बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के लिए कुल 250 वैकेंसी निकाली हैं। इस वैकेंसी के तहत गुजरात में 57, महाराष्ट्र में 70, असम में 30, कर्नाटक में 35, त्रिपुरा में 13, सिक्किम में 6, नागालैंड में 5, मेघालय में 4, केरल में 15, तेलांगना और आंध्र प्रदेश में 10, जम्मू और कश्मीर में 5 नियुक्तियां की जाएंगी।
यूको बैंक की वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
यूको बैंक की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए। वहीं, ऊपरी उम्र 30 साल तय की गई है। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान भी है। बता दें, उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
यूको बैंक की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:इस राज्य में एक्साइज एंड टैक्सेशन की निकली वैकेंसी, 21 जनवरी है एप्लीकेशन की लास्ट डेट...जानें डिटेल्स
यूको बैंक LBO वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
यूको बैंक की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाएं।
होमपेज पर करियर सेक्शन खोजें और वहां Recruitment Opportunities पर क्लिक करें।
यूको बैंक की लोकल बैंक ऑफिसर 2025-26 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को खोजें और सभी डिटेल्स पढ़ें।
डिटेल्स पढ़ने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म में पर्सनल और प्रोफेशनल डिटेल्स भरें। इसी के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स, जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड और अन्य भी अपलोड करें। आखिरी में फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
कितनी है यूको बैंक की नई वैकेंसी की एप्लीकेशन फीस?
यूको बैंक की लोकल बैंक ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। वहीं एससी/एसटी और PwBD कैंडिडेट्स के लिए 175 रुपये फीस है।
यूको बैंक वैकेंसी 2025 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
यूको बैंक LBO वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन दो स्टेज में होगा। पहले स्टेज में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस/इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 155 प्रश्न आएंगे, जो 200 मार्क्स के होंगे। यूको बैंक की लिखित परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। (ऐसे करें बैंकिंग एग्जाम की तैयारी)
इसे भी पढ़ें:क्या आपके पास है B.E या B.Tech की डिग्री? राजस्थान के इस विभाग की वैकेंसी के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल्स
यूको बैंक वैकेंसी 2025 में कितनी मिल सकती है सैलरी?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूको बैंक 2025 वैकेंसी में सैलरी जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 के आधार पर दी जाएगी। जिसमें बेसिक सैलरी 48 हजार 480 रुपये है और पहले 7 साल 2 हजार रुपये का इनक्रिमेंट सालाना मिल सकता है। इसके बाद बेसिक सैलरी 62 हजार 480 रुपये हो सकती है और हर दो साल में 2 हजार 340 रुपये का इनक्रिमेंट हो सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों