herzindagi
what things you should keep in mind before purchasing g smartphone in hindi

5जी स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 3 बातों का ध्यान

5जी फोन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं और कई शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च भी हो गई है। अगर आप भी 5जी मोबाइल लेने जा रही हैं, तो उससे पहले आपको कुछ बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-10, 12:11 IST

देश के कई शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च हो गई है और 5जी मोबाइल को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता भी है। इन मोबाइल फोन्स में अच्छी इंटरनेट स्पीड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। अगर आप भी नया 5जी मोबाइल खरीदने का विचार कर रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि 5जी स्मार्टफोन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1)बैटरी कैपेसिटी चेक करें

5जी स्मार्टफोन हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देता है और फास्ट इंटरनेट स्पीड से बैटरी भी जल्दी खत्म होती है, इसलिए स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। 5जी फोन खरीदते समय अधिक बैटरी कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन को ही चुनें। अगर आप कम बैटरी बैकअप वाले 5जी स्मार्टफोन को खरीदेंगी तो बैटरी जल्दी खत्म होगी। बेहतर यही होगा कि आप कम से कम 5000 mAH बैटरी कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन को ही खरीदें।

इसे भी पढ़ें: अपने पुराने मोबाइल को बेचने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

2)स्टोरेज का रखें ध्यान

things you should keep in mind before purchasing g smartphone

अगर आप चाहती हैं कि आपका 5जी फोन लंबे समय तक सही तरीके से काम करें, तो इसके लिए कम से कम 8 जीबी रैम वाले 5जी फोन को खरीदें। ज्यादा रैम से हैवी ऐप्स को चलाने में आसानी होती है। इसके अलावा किसी भी 5जी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके 5जी बैंड जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें: 5 टिप्‍स आजमाएं, बारिश में स्‍मार्टफोन को भीगने से बचाएं

3)5जी सपोर्ट चिपसेट चेक करें

5जी फोन में 5जी सपोर्ट चिपसेट होना आवश्यक होती है। 5जी फोन खरीदने से पहले इस चीज को चेक करें। इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन भारत में 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा या नहीं।

ज्यादातर डिटेल्स कंपनियों द्वारा उनकी वेबसाइट पर शेयर किए जाते हैं। 5जी फोन खरीदते समय बैंड सपोर्ट चेक करना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा आपको अपने बजट के अनुसार ही स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। बहुत महंगा फोन खरीदने के बजाए सस्ता फोन ही खरीदें क्योंकि भारत में अभी 5जी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से मार्केट में रोल नहीं हुई है। ऐसे में अगर आप अभी ही महंगा फोन लेती हैं तो इसमें आपका ही नुकसान है।

आपको 5जी स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।