Resume Improvement Tips: सरकारी नौकरियों का अपना अलग महत्व होता है, लेकिन हर कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होता है। ऐसे में अधिकतर लोग प्राइवेट या कॉरपोरेट सेक्टर का रास्ता चुनते हैं। प्राइवेट जॉब पाने के लिए परीक्षा से ज्यादा आपका रिज्यूमे मायने रखता है। एक प्रभावी और आकर्षक रिज्यूमे ही आपकी जॉब पाने की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
प्राइवेट नौकरी पाने के लिए अक्सर आपको अपडेटेड सीवी की मांग की जाती है, लेकिन कई लोग अभी भी पुराने और पारंपरिक CV का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन्हें नौकरी मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही, तो आपको अपने रिज्यूमे पर दोबारा नजर डालने की जरूरत है। कई बार पुराने या गलत डिटेल्स की वजह से रिज्यूमे प्रभाव नहीं डाल पाता है और इंटरव्यू कॉल मिलने में मुश्किल हो जाती है। यहां कुछ ऐसी आम गलतियां बताई जा रही हैं, जिन्हें आपको तुरंत सुधार लेना चाहिए।
रिज्यूमे की ये पुरानी डिटेल्स बन सकती है बाधा
बहुत ज्यादा पुराना और लंबा रिज्यूमे
10 साल से ज्यादा पुराने अनुभव और अनावश्यक जानकारी हटाएं। रिज्यूमे 1-2 पेज का ही रखें, जिससे हायरिंग मैनेजर आसानी से स्कैन कर सके। इसमें से आउटडेटेड स्किल्स और टेक्नोलॉजी जैसे MS DOS, टाइपिंग स्पीड आदि कीक जानकारी हटाएं। लेटेस्ट ट्रेंड्स के अनुसार अपनी स्किल्स को अपडेट करें।
गैर-जरूरी पर्सनल डिटेल्स
माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति या धर्म जैसी जानकारी न डालें। सिर्फ जरूरी कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसे- फोन नंबर, ईमेल, लिंक्डइन प्रोफाइल को ही शामिल करें। कूलडूड[email protected] जैसी अनप्रोफेशनल ईमेल आईडी का इस्तेमाल न करें। अपना नाम इस्तेमाल करके एक प्रोफेशनल ईमेल जैसे- [email protected] बनाएं।
रिज्यूमें में कीवर्ड्स की कमी
रिज्यूमे बनाने के लिए सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें। जॉब डिस्क्रिप्शन से मिलते-जुलते शब्दों को जोड़ें ताकि रिज्यूमे स्क्रीनिंग पास कर सके। रिज्यूमे को सिंपल और क्लियर फॉर्मेट में रखें। स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियों से बचें।
इसे भी पढ़ें-इन टेक कोर्स को करने पर आपका रिज्यूमे होगा स्ट्रांग, आसानी से मिलेगी नौकरी
वर्क एक्सपीरियंस में गैप को सही से न दिखाना
अगर जॉब में गैप है तो उसे सही तरीके से एक्सप्लेन करें। फ्रीलांस, सर्टिफिकेशन या वॉलंटियरिंग का अनुभव जोड़ें। रिज्यूमे वर्क का बहुत ज्यादा गैप दिखाना आपके लिए मुसिबत बन सकता है। इससे सीवी सिलेक्ट नहीं हो पाती है, जिससे आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आ पाते हैं।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 5 मिनट के अंदर फ्री में बना सकते हैं अपनी और दोस्तों की CV, बस करना होगा ये काम
करियर ऑब्जेक्टिव की जगह प्रोफेशनल समरी लिखें
"मैं एक अच्छे अवसर की तलाश में हूं..." जैसे पुराने करियर ऑब्जेक्टिव से बचें। इसकी जगह 2-3 लाइन की प्रोफेशनल समरी लिखें जो आपके अनुभव और स्किल्स को हाइलाइट करें। रिज्यूमे में सिर्फ जॉब डिस्क्रिप्शन न लिखें, बल्कि अपने योगदान और अचीवमेंट्स को भी हाइलाइट करें। नंबर और आंकड़ों के साथ बताएं कि आपने किस तरह कंपनी को फायदा पहुंचाया है।
इसे भी पढ़ें-विदेश में चाहिए नौकरी तो रिज्यूमे बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों