पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा के लिए इस तारीख तक किया जाएगा आवेदन, यहां जानें किन-किन पदों पर निकली भर्ती

Punjab Civil Services Exam: अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आप पंजाब सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें पंजाब सिविल सेवा CCE के 322 पदों के लिए पंजीकरण ppsc.gov.in पर शुरू कर दिए गए हैं।
Punjab PCS Recruitment 2025

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पंजाब सिविल सर्विसकी आधिकारिक साइट ppsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू कर दी गई थी। वहीं अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत 322 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अगर आप इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको भर्ती से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड

ऑफिशियल जानकारी के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। बशर्ते कि उम्मीदवार को योग्यता डिग्री के लिए अध्ययन करते समय प्रारंभिक परीक्षा देने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, उम्मीदवार को मुख्य प्रतियोगी परीक्षा देने के योग्य होने के लिए डिग्री कोर्स पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
कोई भी उम्मीदवार प्रीलिम्स प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं होगा, जब तक कि उसने पंजाबी को अनिवार्य या ऑप्शनल सब्जेक्ट में मैट्रिकुलेशन परीक्षा या पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की हो, जिसे सरकार द्वारा मान्यता दी गई हो। परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए, परंतु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कितने पदों पर निकली भर्ती

  • पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा)- 46 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक- 17 पद
  • तहसीलदार- 27 पद
  • आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ईटीओ)- 121 पद
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी- 13 पद
  • ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी- 49 पद
  • सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां- 21 पद
  • श्रम-सह-सुलह अधिकारी- 3 पद
  • रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी- 12 पद
  • उप अधीक्षक जेल ग्रेड -2 / जिला परिवीक्षा अधिकारी- 13 पद

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में लिखित और इंटरव्यू शामिल है। प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में 200 अंकों के दो पेपर और ऑप्शनल प्रश्न शामिल होंगे। प्रीलिम्स संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अप्रैल 2025 में कराई जा सकती हैं।

आवेदन शुल्क

पंजाब राज्य के एक्स सर्विस मैन, ईडब्ल्यूएस,पीडब्ल्यूडी और एलडीईएसएम (भूतपूर्व सैनिक के वंशज) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। सभी राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पंजाब राज्य के पिछड़े वर्गों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 750 रुपये और अन्य श्रेणियों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें-यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 परीक्षाएं कल से शुरू, एग्जाम सेंटर पर जानें से पहले नोट करें लें रिपोर्टिंग टाइमिंग से लेकर जरूरी गाइडलाइन्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP