यूपी में महिलाओं की सुरक्षा पर हमेशा से बात चलती रही है। वूमेन सेफ्टी को देखते हुए हाल ही में वहां पैनिक बटन का ट्रायल शुरू होने वाला है। इस बटन का ट्रायल 26 जनवरी से शुरू होगा। मतलब की 26 जनवरी से हर किसी के मोबाइल फोन पर पैनिक बटन उपलब्ध कराना होगा। यह कदम यूपी में बढ़ रही महिलाओं के खिलाफ वारदात को देखते हुए शुरू किया गया है।
मांग सकती है तुंरत मदद
इस बटन को दबाकर महिला तुरंत मदद मांग सकती है। अगर ये बटन यूपी में सही से काम करता है तो फिर इसे अन्य राज्यों में शुरू किया जाएगा। यह बात बीते मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 2018 के एजेंडे की जानकारी देते हुए बताई।
Read More:रेप रोकेगा 'Rape-Proof' Underwear
26 जनवरी से शुरू होगा ट्रायल
- महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि इस बटन का ट्रायल 26 जनवरी से उत्तर प्रदेश में शुरू होगा।
- इस बटन में फुल रियल टाइम इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम होगा जिससे की पैनिक बटन पर सूचना मिलते ही पीड़ित को तत्काल मदद मिल जाएगी।
- इस पैनिक बटन सिस्टम के दबाने से महिला के परेशानी में होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और उसके परिवार को तुरंत चले जाएगी।
- जिस किसी काभी नम्बर महिला के फोन में स्पीड डायल में होगा उसके पास इस बटन को दबाने से सूचना चले जाएगी।
मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए ये बटन लाने के लिए दूरसंचार विभाग इसे पैनिक बटन एंड ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम इन मोबाइल फोन हैंडसेट रूल 2016 में पहले ही नोटीफाई कर चुका है।
तीन स्टेप में करता है काम
यह बटन तीन स्टेप में काम करता है।
Step 1
पहले स्टेप में 'PANIC' बटन को दबाने के जरूरत होगी।
Step 2
बटन के दबाते ही दूसरे स्टेप में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपको अपने लिए हेल्प चाहिए तो 'FOR ME' दबाएं। अगर आपको दूसरे के लिए हेल्प चाहिए तो 'FOR OTHERS' दबाएं।
Step 3
तीसरे स्टेप में अब आपको जिस तरह की सर्विस की जरूरत होगी उसको सलेक्ट कर 'SUBMIT' बटन दबाएं। इसके बाद आपको मदद मिल जाएगी।
अगर ये बटन अच्छे से काम करता है तो इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। और उम्मीद है कि इस बटन के शुरू होने के बाद महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में कमी आ जाएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों