इस सरकारी कंपनी में निकली कई पदों पर वेकेंसी, 30 नवंबर से पहले कर सकते हैं आवेदन

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर वेकेंसी निकली है। इस वेकेंसी के लिए 30 नवंबर से पहले आवेदन किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि NSCL की नई वेकेंसी के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
national seeds corporation limited vacancy

देश की प्रतिष्ठित सरकारी कंपनी में नौकरी का सुनहरा मौका है। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी NSCL ने दिवाली से पहले कई पदों पर वेकेंसी निकाली है। NSCL की नई वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

NSCL ने कितने पदों पर वेकेंसी निकाली?

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कु 188 पदों पर अलग-अलग विभागों के लिए भर्ती निकाली है। आइए, यहां जानते हैं NSCL ने किस विभाग में कितनी वेकेंसी जारी की हैं।

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन ने डिप्टी जनरल मैनेजर (विजिलेंस) के पद पर 1 वेकेंसी निकाली है।
असिस्टेंट मैनेजर (विजिलेंस) के पद पर 1 वेकेंसी जारी की है।
मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) के पद पर 2 वेकेंसी जारी की है।
मैनेजमेंट ट्रेनी (गुणवत्ता नियंत्रण) के पद पर 2 वेकेंसी है।
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग) के पद 1 भर्ती होनी है। सीनियर ट्रेनी (विजिलेंस) के लिए 2 वेकेंसी है।
ट्रेनी (एग्रीकल्चर) के पद पर 49 भर्ती होनी है।
ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल) के लिए 11 वेकेंसी है।
ट्रेनी (मार्केटिंग) के लिए 33 वेकेंसी है।
ट्रेनी (एचआर) के 16 पदों पर भर्ती होगी।
ट्रेनी स्टेनोग्राफर के 15, अकाउंटेंट के 8, एग्रीकल्चर स्टोर पर 19, इंजीनियरिंग स्टोर में 07, और टेक्नीशियन की 21 भर्तियां होनी है।

NSCL की नई वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता

national seeds corporation limited vacancy new vacancy

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की नई वेकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एज लिमिट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय की गई हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का दोबारा मिला मौका, यहां जानें आवेदन और तारीख से जुड़ी डिटेल्स

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (विजिलेंस) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • असिस्टेंट मैनेजर (विजिलेंस) पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • सीनियर ट्रेनी और ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सभी पदों पर एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र में 5 साल, ओबीसी के लिए 3 साल और PwD के लिए 10 साल की छूट है।

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेकेंसी के लिए अप्लाई कैसे करें?

national seeds corporation limited salary

  • NSCL की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiaseeds.com/ पर जाएं।

  • होमपेज पर NSCL भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

  • अब वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्टर करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें।

  • एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स बहुत ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  • ध्यान रहे कि एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ लें और फीस जमा करें।

  • एप्लीकेशन फॉर्म का फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट जरूर लें।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की नई वेकेंसी के लिए तीन स्टेज में उम्मीदवारों का टेस्ट होगा और फिर सेलेक्शन होगा। तीन स्टेज में सबसे पहले उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स वेरीफाई होंगे और फिर पर्सनल इंटरव्यू होगा।

इसे भी पढ़ें: Coal India वैकेंसी में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मिलेगी डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

NSCL टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को बर्थ सर्टिफिकेट या एसएससी मार्क शीट, सभी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की मार्कशीट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट आदि अन्य डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की नई वेकेंसी में पद और विभाग के अनुसार सैलरी दी जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, डिप्टी जनरल मैनेजर (विजिलेंस) को 1 लाख 41 हजार 260 रुपए प्रति माह सैलरी मिल सकती है, जिसमें सभी अन्य फायदे शामिल होंगे। इसी तरह ट्रेनी पद पर चयनित उम्मीदवार को 24 हजार 616 रुपये प्रति माह सैलरी मिल सकती है। इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: NSCL Website and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP