अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं, जो शानदार कैमरा कैप्सिटी और अत्याधुनिक AI फीचर्स के साथ चलता हो, तो Motorola Edge 50 Pro 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
3 अप्रैल 2024 को, मोटोरोला ने भारत में Motorola Edge 50 Pro 5G लॉन्च किया, जो दुनिया का पहला AI कैमरा वाला फोन है। यह फोन अपने अत्याधुनिक AI फीचर्स और शानदार कैमरा क्षमताओं के लिए जाना जाता है। मोटोरोला ने लॉन्च होने पर स्पेशल ऑफर में कुल 27,999 रुपये कीमत पर 2,000 रुपये की छूट दी है। बिक्री 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, http://motorola.in और सभी खुदरा स्टोरों पर शुरू होगी। इसके साथ ही इसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला ट्रू कलर डिस्प्ले है।
मोटोरोला के मुताबिक Motorola Edge 50 Pro 5G मोबाइल में यूजर्स को AI पावर्ट कैमरे की खास सुविधा दी गई है, इसमें ऑटो फोकस ट्रैकिंग, AI अडैप्टिव स्टेबलाइजेशन जैसे खास फीचर्स भी मिलेंगे। फोन में यूजर्स को 10 MP का टेलीफोटो लेंस, 13MP के मैक्रो-अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया जा रहा है।
Unleash your inner artist with #MotorolaEdge50Pro! AI-Powered Camera, Pantone display turn moments into art. Special launch offer: ₹2000 off, net price from ₹27,999/-.
— Motorola India (@motorolaindia) April 3, 2024
Sale starts 9th April @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo, & all leading retail stores.#IntelligenceMeetsArt
यहां Motorola Edge 50 Pro 5G के कुछ खास फीचर दिए गए हैं
AI कैमरा
- दुनिया का पहला AI-संचालित प्रो-ग्रेड कैमरा
- 108MP का मुख्य कैमरा
- 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- 12MP का टेलीफोटो कैमरा
- AI-आधारित ऑटो-फोकस और ऑटो- एक्सपोजर
- AI-आधारित नाइट विजन
- AI-आधारित पोर्ट्रेट मोड

Motorola Edge 50 Pro 5G के अन्य फीचर
- 6.7-इंच का pOLED डिस्प्ले
- 144Hz रिफ्रेश रेट
- Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर
- 12GB रैम
- 256GB स्टोरेज
- 5000mAh की बैटरी
- 125W TurboPower चार्जिंग
- Android 12
इसे भी पढ़ें: अब AI के मदद से बना सकते हैं अपने नाम का गाना, यहां जानें तरीका
Motorola Edge 50 Pro 5G फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी
Motorola Edge 50 Pro 5G में 4500mAh की बैटरी है, जो आपको पूरे दिन चलने के लिए काफी पावरफुल करती है। इसके अलावा, यह फोन 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप कम समय में अपनी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स
Motorola Edge 50 Pro 5G मोबाइल में तीन अलग-अलग कलर के ऑप्शन जैसे Moonlight Pearl, Black Beauty और Luxe Lavender के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस फोन में दो अलग स्टोरेज कैपेसिटी के वेरिएंट भी शामिल हैं। जैसे, 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं, Motorola Edge 50 Pro 5G के 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये तय किए गए है।
इसे भी पढ़ें: अपने एंड्रॉइड फोन में कस्टम रिंगटोन को इस तरह करें सेट
Motorola Edge 50 Pro 5G की पहली सेल 9 अप्रैल, 2024 से शुरू हो रही है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होगा। पहली सेल में, ग्राहकों को 2000 रुपये का लिमिटेड टाइम डिस्काउंट भी मिलेगा। इसका मतलब है कि आप इस फोन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों