ISRO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसरो ने इसके लिए भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और उपयुक्त उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन भी आप पढ़ सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, इसरो भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के माध्यम से कुल 16 पदों पर बहाली होने वाली है। कैंडिडेट इस एप्लीकेशन के लिए 31 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदन से जुड़ी तमाम बातों के बारे में जानने के लिए आप आगे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
इसरो भर्ती 2024 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर कुल 16 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इसमें असिस्टेंट के पदों की संख्या 10 और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए कुल 06 पद ही हैं। जो भी उम्मीदवार इसके लिए चयनित होते हैं, उन्हें लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाएगी।
इसरो भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी यानी एससी/एसटी के लिए इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम 33 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 31 वर्ष तय की गई है।
इसे भी पढ़ें- इस तरीके से कर सकते हैं जामिया में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम की फ्री कोचिंग, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
कैंडिडेट जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा। इसके लिए उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई/एनईएफटी/वॉलेट का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- दुबई में चाहिए नौकरी तो इन चीजों की तैयारी करना अभी से कर दें शुरू
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।