herzindagi
medical lab technology main

लैब टेक्नोलॉजी का करियर स्टेबिलिटी के साथ देता है करियर ग्रोथ की संभावनाएं

अगर आप अपने करियर में स्थायित्व के साथ अच्छी ग्रोथ चाहती हैं तो मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी जैसा पैरा मेडिकल फील्ड आपके लिए जॉब की अपार संभावनाएं दे सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-10, 01:59 IST

अगर आपने कभी डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन लंबी पढ़ाई के चलते मेडिकल क्षेत्र में कदम बढ़ाने की नहीं सोची तो आपके पास पैरा मेडिकल फील्ड में भी बहुत मौके हो सकते हैं। अगर आपने 12वीं में साइंस स्ट्रीम लिया और आपकी दिलचस्पी रिसर्च की तरफ भी आपका रुझान है तो मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स में आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। अच्छी बात ये है कि ये कोर्स आप महज दो साल में पूरा कर सकती हैं। इस फील्ड में डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट और बीमारी को क्लिनिकल लेबोरेट्री टेस्ट से डिटेक्ट करने के बाद उसे दूर करने के उपाय किए जाते हैं। 

मेडिकल लैब टेक्निशियन किसी बीमारी की रोकथाम के लिए फिजिशियन की मदद करते हैं। लैब टेक्निशियन की तरफ से किया गया टेस्ट बीमारी को पहचानने से लेकर उसके इलाज तक में मदद पहुंचाता है। मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट (MLT) बनने के बाद आपको बॉडी फ्लूड्स, टीशु, माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रीनिंग, केमिकल एनालिसिस, ह्यूमन बॉडी सेल काउंट टेस्ट जैसे काम करते हैं और उसके रिजल्ट को एनालाइज करते हैं। इस रोल में आपको सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन जैसे काम करने होते हैं। इसमें आप खुद को दो तरह के मेडिकल लेबोरेटरी वर्कर के तौर पर देख सकती हैं- टेक्नीशियन और टेक्नोलॉजिस्ट्स।

medical lab technology inside

इस फील्ड में मिलता है काम

  • माइक्रोबायोलॉजी
  • हेमाटोलॉजी
  • ब्लड बैंकिंग
  • इम्यूनोलॉजी 
  • क्लिनिकिल केमिस्ट्री
  • मोलिक्यूलर बायोलॉजी
  • साइटोटेक्नोलॉजी

medical lab technology inside

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर

इस क्षेत्र में बेहतर सैलरी पैकेज पाने की ढेर सारी संभावनाएं हैं। MLT करने के बाद शुरुआत में आपकी सैलरी 8000 रुपये के लगभग होती है। वहीं पैथोलोजिस्ट तीस से चालीस हजार रुपये तक कमा लेते हैं। इसके बाद योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी में बढ़त होती है। अगर आप इस करियर में अच्छा करती हैं तो आगे चलकर अपनी लेबोरेट्रीज, फिजिशियन ऑफिस, ब्ल्ड बैंक, मेडिकल इक्विपमेंट, सेल्स कंपनी आदि खोल सकती हैं।

 

इन रोल्स में मिलेगी जॉब 

इस फील्ड में आपको लेबोरेट्री मैनेजर, लैब टेक्निशियन, कंसल्टेंट सुपरवाइजर, हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर जैसी जॉब ऑफर हो सकती हैं। इस तरह की जॉब आपको किसी भी मेडिकल लेबोरेट्री, हॉस्पिटल में मिल सकती है। आप पैथॉलजिस्ट के साथ काम कर सकते हैं, ब्लड बैंक में भी इस तरह के जॉब की अच्छी खासी मांग होती है।

Read more : पूरे जोश और जुनून से आगे बढ़ने के लिए खुद को रखें मोटिवेटेड

medical lab technology inside

इन संकेतों से पहचानें अपना रुझान

अगर आप यह सोच रही हैं कि आप इस फील्ड में बेहतर कर पाएंगी या नहीं तो इन बातों से आप पहचान सकती हैं कि इस क्षेत्र में आप तालमेल बिठा पाएंगी या नहीं। अगर आपको केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फियिलॉजी काफी पसंद रहे हैं तो इस करियर में आपके अच्छा करने की संभावना हो सकती है। आपको डीटेल्स में काफी दिलचस्पी है, आप हर काम को गहराई से करना पसंद करती हैं। आपको पर्दे के पीछे से काम करना पसंद है, आप अपने लिए एक ऐसा करियर चाहती हैं जो आपको स्थायित्व दे सके। साथ ही आपमें जल्द से जल्द वर्किंग हो जाने की तमन्ना है तो यह फील्ड आपके सपने जरूर पूरे कर सकती है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।