Smartphone Tips For Winters: कड़कती ठंड में स्वेटर-शॉल के साथ लोग अपने पूरे बदन को ढके रखते हैं। इस दौरान ठंडी हवाओं से खुद को बचाने के लिए सिर पर टोपी पहनते हैं और हाथों में मोटे-मोटे ग्लव्स। ऐसे में, अक्सर लोगों को फोन चलाने में दिक्कत होती है। ज्यादातर लोगों को फोन चलाने के लिए हाथों से ग्लव्स निकालने पड़ते हैं, जो कि कपकपाती ठंड में किसी मुश्किल काम से कम नहीं होता है।
अगर आप इस कड़कती ठंड में हाथों में ग्लव्स पहनकर स्मार्टफोन यूज करना चाहते हैं, तो यह भी कर सकते हैं, इसक लिए आप ग्लव मोड सेटिंग की मदद ले सकते हैं। स्मार्टफोन का यह सेटिंग आपको सर्दी से बचा सकती है। साथ ही, दस्ताने पहनकर आप अपनी मर्जी से आसानी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कस्टमाइजेशन के कई सारे ऑप्शन होते हैं, जिसमें ग्लव मोड फीचर भी शामिल है। इस मोड को आमतौर पर यूजर्स अनदेखा करते हैं। कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं होती है। हालांकि, स्मार्टफोन का यर फीचर कपकपाती ठंड में भी फोन यूज करने का अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें- फोन में दिख रहे हैं ये 7 अजीब संकेत, तो समझें हैक हो गया है आपका मोबाइल
इसे भी पढ़ें-बड़े काम की चीज है स्मार्टफोन का खाली डिब्बा, फेंकने से पहले जान लें इस्तेमाल, वरना बाद में मलते रह जाएंगे हाथ
आपके फोन में यह फीचर नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। Google Play Store पर पहले से ही कई थर्ड-पार्टी ऐप उपलब्ध हैं जो टचस्क्रीन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकते हैं और आपके स्मार्टफोन की टचस्क्रीन पर ग्लव यूसेज को एक्टिव कर सकते हैं।
टचस्क्रीन बूस्टर या ग्लव टच एनेबलर जैसे ऐप आपको ग्लव्स पहनकर डिवाइस का इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं। ये ऐप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन सेंसिटिविटी को एडजस्ट करने में भी मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन 5 सीक्रेट ट्रिक्स से बढ़ा सकती हैं पुराने स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी, मिनटों के काम से बच जाएंगे हजारों रुपये
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।