Meta AI अपडेट आने के बाद काम करना बेहद ही आसान हो गया है। लेकिन अगर बात यूजर डाटा प्राइवेसी की बात करें, तो इसके लीक होने का खतरा बढ़ गया है। वर्तमान में पर्सनल काम से लेकर प्रोफेशनल काम को करने के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। हालांहि में मेटा एआई का फीचर आने के बाद से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से लिंक हो चुके हैं। ऐसे में यूजर को अपने डाटा को सिक्योर करने की खास जरूरत है। अगर आप अपने अकाउंट्स को हैकर्स से बचाना चाहते हैं, तो फेसबुक और इंस्टाग्राम की इन सेटिंग्स को तुरंत ऑफ कर दें।
Meta AI आने के बाद ऐसे करें डाटा को सिक्योर
Meta एआई आने के बाद बिना गूगल पर गए अपनी जानकारी को सोशल मीडिया अकाउंट पर पा सकते हैं। साथ ही अब हम फेसबुक पर पोस्ट पर कमेंट, लाइक करने के साथ ही यूजर के वॉट्सऐप पर भी मैसेज कर सकते हैं। अगर आपका कोई एक भी ऐप हैक होता है, तो आपके कांटेक्ट लिस्ट से लेकर फोन का पूरा एक्सेस हैकर्स को मिल सकता है।
इंस्टाग्राम की इन सेटिंग को करें ऑफ
- इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए सबसे पहले Setting Option को ओपन करें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर Website Permission पर जाकर मैसेज लिंक पर क्लिक करें। अब यहां पर दिख रहे ऑप्शन को ऑफ कर दें। इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट स्पैमी अकाउंट और ऐप से सुरक्षित रहेगा।
- इसके बाद Account Status ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां दिख रहे All Option को देखें कि अकाउंट सेफ है या नहीं।
- Account Centre पर जाकर क्लिक करें। यहां दिख रहे Your Information And Permission पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद अपलोड कांटेक्ट नंबर पर जाकर इसे ऑफ करना है। ऐसा करने से अगर अकाउंट हैक हो जाता है, तो आपकी पर्सनल नंबर और जानकारी सेफ रहेगी। इस तरह से डाटा को सेफ रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Facebook का नया अपडेट, बिना टैग किए अपनी Post पर पा सकते हैं हजारों व्यू और कमेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों