Whatsapp Tricks: व्हाट्सएप से Meta AI हटाने का इससे आसान तरीका कोई और नहीं बता पाएगा

Remove Meta AI on WhatsApp: अगर आप भी व्हाट्सएप से Meta AI बटन को हटाने के लिए इधर-उधर सर्च कर रहे हैं, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

 

know how to remove meta ai from whatsapp

Easy Tips To Remove Meta AI From Whatsapp: आज की तारीख में मैसेज के लिए सबसे अधिक कोई ऐप इस्तेमाल किया जाता है, तो उसका नाम है व्हाट्सएप।

जी हां, व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। यह ऐप यूजर्स को ऑफिस, परिवार, करीबी और दोस्तों से जुड़े रहने और उनसे बातें करने की बेहतरीन सुविधाएं देता है।

व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है, जो आय दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते रहता है। हाल में ही व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए Meta AI फीचर्स लेकर आया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया।

यह सच है कि व्हाट्सएप के नए-नए फीचर्स कई लोगों को पसंद आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो नापसंद भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी Meta AI फीचर्स को व्हाट्सएप से हटाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक बताने जा रहे हैं।

क्या व्हाट्सएप से Meta AI मैनुअली हटा सकते हैं? (Can remove meta ai from whatsapp manually)

Remove Meta AI on WhatsApp

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि क्या व्हाट्सएप से मेटा एआई बटन को मैनुअली हटा सकते हैं। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी में अभी तक मेटा एआई को मैनुअली हटाने का कोई तरीका नहीं दिया है।

जी हां, अगर आप मेटा एआई चैट को डिलीट भी कर देंगे तब भी आपको मेटा एआई का ऑप्शन दिखाई देगा। ऐसे में इसे मैनुअली न हटाकर आप हेप्ल सेंटर में जाकर इसे आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप का ये शानदार फीचर ऐसे बचाता है आपका मोबाइल डेटा

एंड्राइड मोबाइल से Meta AI हटाने का तरीका (How To Remove Meta AI From Android Phone)

easy tip to remove meta ai from whatsapp

एंड्राइड मोबाइल से Meta AI बटन को हटाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से हटा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करने की जरूरत है।

  • व्हाट्सएप में मेटा एआई बटन हटाने के लिए आप हेप्ल सेंटर की सहायता ले सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
  • जब आप व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो सीधे हाथ पर आपको तीन डॉट दिखाई देगा।
  • आपको तीन डॉट क्लिक करना होगा और व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा।
  • व्हाट्सएप सेटिंग में जाने के बाद हेल्प सेंटर पर क्लिक करना होगा।(कैसे करें WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल)
  • हेल्प सेंटर पर क्लिक करने के बाद आपको कांटेक्ट अस पर जाना होगा और मैसेज में मेटा एआई हटाने का रिक्वेस्ट करना होगा।
  • रिक्वेस्ट करने के कुछ दिन बाद व्हाट्सएप मेटा एआई बटन को हटा सकता है।

आईफोन से Meta AI हटाने का तरीका (How To Remove Meta AI From iPhone)

How do I delete Meta Al from WhatsApp

अगर आप आईफोन से Meta AI बटन को हटाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है।

  • सबसे पहले आपको अपने आईफोन में व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
  • व्हाट्सएपओपन करने के बाद आपको हेल्प में जाना होगा और हेल्प सेंटर ओपन करना होगा।
  • हेल्प सेंटर ओपन करने के बाद आपको कांटेक्ट सपोर्ट में जाना होगा।
  • कांटेक्ट सपोर्ट में जाने के बाद आप व्हाट्सएप से मेटा एआई हटाने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

Meta AI व्हाट्सएप से मेटा एआई हटाने के बारे में क्या बोला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब हमनें व्हाट्सएप में मेटा एआई से Meta AI हटाने के बारे में पूछा तो जवाब आया कि इसे फीचर्स को आप सेटिंग के माध्यम से नहीं हटा सकते हैं।

नोट: य मेटा एआई बटन हटाने के बारे में कहा जा रहा है कि बहुत जल्द व्हाट्सएप में Show Meta AI Button ऑप्शन भी आने वाला है, जिसकी मदद से Meta AI बटन को हटा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@shutterstocks,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP