CTET Preparation Tips 2024: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्लियर करने के लिए फॉलो करें ये 5 स्मार्ट तरीके

सीटीईटी (CTET) के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को देखें और यह जानें कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके साथ ही माइंड मैपिंग से सीटीईटी (CTET) परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

 

prepare for CTET , How to Crack CTET  in First Attempt

सीटीईटी 2024 की परीक्षा में सफल होने के लिए, आपके पास एक ठोस रणनीति होनी चाहिए। 7 जुलाई 2024 को होने वाली परीक्षा के लिए आपके पास 25 दिन का समय बचा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं। इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको समय का सदुपयोग करते हुए आप एक प्रभावी तैयारी कर सकते हैं।

What is the syllabus of Ctet , How to clear CTET in first attempt

परीक्षा के पैटर्न को समझें

सबसे पहले, CTET परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होते हैं, जिन्हें 150 मिनट (2.5 घंटे) में हल करना होता है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न होते हैं। पेपर II में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन के प्रश्न होते हैं। एक टाइमर सेट करें और परीक्षा के अनुसार 150 मिनट में 150 प्रश्न हल करने का प्रयास करें। इससे आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिलेगा। समय का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रत्येक सेक्शन को एक निश्चित समय दें। उदाहरण के लिए, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के लिए 20 मिनट, भाषा I और भाषा II के लिए 20-20 मिनट, और गणित व पर्यावरण अध्ययन (पेपर I) या गणित व विज्ञान या सामाजिक अध्ययन (पेपर II) के लिए शेष समय बांटें। पिछले 5-10 वर्षों के प्रश्न-पत्र को हल करें। जिन टॉपिक्स में आप कमजोर हैं, उन्हें अधिक समय देकर सुधार करें।

सीटीईटी (CTET) परीक्षा की स्मार्ट तरीके से करें तैयारी

सीटेट परीक्षा की कठिनाई का स्तर अधिक होने के कारण अभ्यर्थी को स्मार्ट तरीके से तैयारी करनी चाहिए। सिलेबस को सावधानीपूर्वक दिनों के हिसाब से विभाजित कर लें, जिससे सभी विषयों की तैयारी के लिए एक रणनीतिक योजना और उचित ढंग से समय प्रबंधन किया जा सके। इसके अलावा जिन टॉपिक्स से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं और जिन विषयों में अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं, उन पर अधिक ध्यान देना चाहिए। पिछले एक या दो साल से सीटेट के पाठ्यक्रम या पूछे जाने वाले प्रश्नों में किसी भी बदलाव पर नजर रखें और तैयारी के दौरान उन्हें प्राथमिकता दें।

What is syllabus of Ctet , How to clear CTET in first attempt

इसे भी पढ़ें: इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में रखें इन 5 बातों का विशेष ध्यान

माइंड मैपिंग से सीटीईटी (CTET) परीक्षा की तैयारी

माइंड मैपिंग एक असरदार तकनीक है, जिससे आप अपने अध्ययन की सामग्री को व्यवस्थित और याद रखने में मदद पा सकते हैं। यह तकनीक आपको लंबी जानकारी को छोटे, सार्थक हिस्सों में विभाजित करके याद करने में सहायता करती है। बीच में एक सर्कल बनाएं और उसमें मुख्य अवधारणा या विषय लिखें। केंद्रीय विचार से संबंधित उप-विषयों या अवधारणाओं को शाखाओं के रूप में जोड़ें। प्रत्येक उप-विषय के तहत और अधिक विशिष्ट जानकारी, उदाहरण, या सूत्र जोड़ें। रंग और चित्रों का उपयोग करके माइंड मैप को और अधिक आकर्षक और यादगार बनाएं। बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत, व्यावहारिक शिक्षण के तरीके। यह आपको इसे याद रखने में मदद करेगा।

the syllabus of Ctet , How to clear CTET in first attempt

इसे भी पढ़ें: MP Board Result 2024: कहां और कैसे चेक करें एमपी बोर्ड (MPBSE) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

सीटीईटी (CTET) परीक्षा के सभी प्रश्नों को करें हल

सीटेट परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, इसलिए सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दें। सामान्य वर्ग में 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले प्रतिभागी, जबकि ओबीसी और अनुसूचित वर्ग में 55 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए जाएंगे।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP