इंटरनेट पर पोस्ट की गई फेक जॉब्स का पता लगाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

अगर आप इंटरनेट की मदद से किसी जॉब को पाने की इच्छा रखती हैं तो पहले यह अवश्य देखें कि कहीं वह फेक जॉब तो नहीं है। 

 

how to know about fake jobs on internet

इंटरनेट आज व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने का एक साधन बन गया है। अपनी हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए व्यक्ति ऑनलाइन दुनिया का रूख करता है। फिर भले ही कंपनी के लिए सही कर्मचारी को ढूंढना हो या फिर खुद के लिए किसी बेहतर जॉब की तलाश करना हो। लोग इंटरनेट का ही सहारा लेते हैं।

आज के समय में ऐसी कई जॉब सर्चिंग वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जिसके जरिए व्यक्ति अपनी फील्ड में एक अच्छी नौकरी पा सकता है। लेकिन जहां इंटरनेट आपको नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करने में मदद करता है। वहीं कई बार आप फेक जॉब्स के जंजाल में भी फंस जाते हैं। ऐसी जॉब्स से हर किसी को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। अब सवाल यह उठता है कि आप इंटरनेट पर पोस्ट की गई फेक जॉब्स के बारे में पता किस तरह लगाएं। ऐसा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पोस्ट की गई फेक जॉब्स के बारे में पता लगा सकते हैं-

जॉब लिस्टिंग में गलतियां होना

Internet Fake Jobs

कई बार आप ऑनलाइन जॉब पोस्ट की हुई देखते हैं। लेकिन अगर आपको उसमें कई तरह की शब्दों व व्याकरण की गलतियां नजर आ रही हैं तो हो सकता है कि यह जॉब फेक हो। दरअसल, जब भी कोई कंपनी जॉब लिस्ट करती है तो यकीनन उनकी भाषा या जॉब एड में कोई गलती होने की संभावना ना के बराबर होती है। चूंकि, यह उनकी कंपनी की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। वहीं एक स्कैमर का मुख्य उद्देश्य सिर्फ लोगों को ठगना होता है, इसलिए वह इन छोटी-छोटी डिटेल्स पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं।

इसे भी पढ़ें:साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स चुन सकते हैं ये करियर ऑप्शन भी

ऑफिशियल ई-मेल आईडी ना होना

Fake Jobs and internet

वैध कंपनियां हमेशा किसी भी प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए पेशेवर ईमेल आईडी का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपको कोई जॉब ऑफर ऑनलाइन मिला है और उसने आपको किसी पर्सनल ई-मेल अकाउंट से मैसेज भेजा है, तो इसे लाल झंडा समझें। ऐसी किसी भी कंपनी या व्यक्ति को रिस्पॉन्स करने से पहले एक बार अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें।(पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप)

उम्मीद से बहुत अधिक सैलरी का प्रस्ताव

Fake Jobs and internet tips

किसी भी पद के लिए सैलरी की एक तय सीमा होती है। हालांकि, अनुभव के आधार पर इनमें कुछ बदलाव हो सकता है। लेकिन अगर आपको ऑनलाइन ऐसी एड्स दिखती हैं, जो आपको केवल एक या दो घंटे काम करने के बदले एक बड़ी रकम की पेशकश करती हैं तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए। अक्सर लोग अच्छी सैलरी के झांसे में आसानी से आ जाते हैं और बिना कुछ सोचे-समझे फेक जॉब्स के चक्रव्यूह में फंस जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:Digital Skills : इस स्किल को सीखने के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना होगा आसान, जानें कैसे


फेक रोजगार पोर्टल

आज के समय में ऐसी वेबसाइटों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो जॉब पोर्टल प्रतीत होती हैं, जबकि वास्तव में वे नहीं हैं। वे पहले किसी अन्य एप्लॉयमेंट पोर्टल पर प्रकाशित हुए जॉब को दोबारा पोस्ट करते हैं। इस तरह की जॉब के लिए आवेदन करने के लिए, वे आमतौर पर आपको पंजीकृत कराते हैं और आपको एक अमान्य लिंक पर ले जाया जाता है। ऐसा करने का एकमात्र कारण आपका व्यक्तिगत डेटा एकत्र करना है। इस तरह के झूठे जाल से बचने के लिए केवल मान्यता प्राप्त रोजगार वेबसाइटों पर ही पंजीकरण करें।(10वीं पास नेवी में जाने के लिए ऐसे करें अप्लाई)

तो अब आप भी इंटरनेट की मदद से अपने करियर को ग्रोथ दें, लेकिन अपना कोई भी कदम बेहद सोच-समझकर उठाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP