आज के समय में वॉट्सएप्प की तरह टेलीग्राम ऐप भी लोगों के बीच बेहद ही प्रचलित है। लोग इस ऐप की मदद से एक-दूसरे से बात-चीत करने से लेकर वीडियो तक भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से किसी ग्रुप में शामिल होकर आसानी से किसी भी वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन, ऐसे में जब भी किसी ग्रुप में शामिल होते हैं, तो आसानी से दूसरा व्यक्ति आपके नंबर को देख सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से दूसरों से मोबाइल नंबर को हाइड कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
टेलीग्राम पर नंबर कैसे छिपाएं?
- टेलीग्राम पर अपना फोन नंबर दूसरों से हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को खोलना होगा।
- टेलीग्राम ऐप खोलते ही आपको बाई ओर तीन डॉट दिखाई देगा, इस डॉट पर आपको क्लिक करना होगा। इस डॉट कर क्लीन करने के बाद आपको सेटिंग में जानकर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर टैप करने का ऑप्शन दिखाई देगा और वहां आपको क्लिक करना होगा। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से एक ऑप्शन फ़ोन नंबर का होगा, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।(बिना पासवर्ड के भी WiFi कर सकते हैं कनेक्ट)

- जैसे में आप फ़ोन नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको वहां तीन ऑप्शन दिखाई देगा। इन तीन ऑप्शन में आपको एवरीबॉडी, माय कॉन्टेक्ट्स और नोबडी का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर आप सभी यूजर्स से अपना मोबाइल नंबर छिपाना चाहते हैं तो आपनोबडी पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिर्फ अपने दोस्तों यानि कॉन्टेक्ट वाले लोगों को साथ नंबर शेयर करना चाहते हैं, तो माय कॉन्टेक्ट्सऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
कौन देख सकता है नंबर?
एक बार अपने नंबर को सेव कर लिया तो आपका नंबर कोई भी नहीं देख पाएगा। अगर आप नोबडी का ऑप्शन सेव करती हैं, तो आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद फ्रेंड्स भी आपके नंबर को नहीं देख सकते हैं। इससे सिर्फ आपकी चैट आइडी दिखाई देगी। अगर आपसे कोई फ़ोन नंबर के माध्यम से टेलीग्राम से जुड़ना चाहता है, तो आप उससे सिर्फ मैन्युअल रूप से टेलीग्राम में जुड़ने का प्रयास भी करें क्योंकि, इससे आपका मोबाइल नंबर दिखाई नहीं देगा।(बिना चार्जर के भी चार्ज कर सकती हैं मोबाइल)
इसे भी पढ़ें:अगर आपका स्मार्टफोन भी करता है बहुत हैंग तो अपनाएं ये ट्रिक
अन्य ग्रुप में मोबाइल नंबर
नोबडी का ऑप्शन क्लिक करने का मतबल है कि अगर आपको कोई किसी अंजान ग्रुप में कोई भी जोड़ता है तो वहां भी कोई आपके नंबर को नहीं देख सकता है। हां, इसके अलावा आप चैट में किसी अन्य व्यक्ति के साथ मोबाइल नंबर शेयर न करें।
यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों