कोरोना के बाद से ऑनलाइन मीटिंग और वर्क फ्रॉम होम के साथ साथ ऑनलाइन वेबिनार का चलन जोर-शोर से बढ़ा है। इसमें एक सहुलियत यह भी है कि आप कहीं पर भी हों फिर भी भौगोलिक दूरी को कम करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका हो सकता है। इसके लिए टेक्नोलॉजी ने लोगों का काम और भी आसान कर दिया है। अनुसंधान के क्षेत्र में साहित्य संकलन काफी मुश्किल भरा काम होता है। मीडिया जगत में भी लोगों की राय जानना और उनके मत को सार्वजनिक तौर पर पेश करना किसी पोल के जरिए ही किया जाता है।
Google Meet पर पोल बनाने के लिए तरीके:
- गूगल मीट में पोल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले किसी मीटिंग में नीचे दाएं भाग पर जाएं और 'एक्टिविटीज' पर जाकर 'पोल' पर क्लिक करें।
- अब पोल शुरू करने के लिए क्लिक करें।
- अपने सवाल दर्ज करें और पोल के लिए विकल्प जोड़ें।
- अब स्क्रीन पर दो विकल्प आएंगे।
- पहला, अपना पोल पोस्ट करने के लिए LAR 'लॉन्च' पर क्लिक करें।
- दूसरा, पोल को सेव करें, ताकि आप इसे बाद में लॉन्च कर सकें।
- अब सेव किए गए पोल मीटिंग की अवधि के दौरान पोल के अंतर्गत लिस्ट रहते हैं।
- कॉल समाप्त होने के बाद सभी पोल हटा दिए जाते हैं।
- मीटिंग मॉडरेटर को मीटिंग के अंत में मतदान की रिपोर्ट ई-मेल पर भेज दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: HZ poll results: वोटिंग के अधार पर ये है बिग बॉस 14 का विनर, आखिरी दिन पलट सकता है सीन
Google Meet पर पोल बनाने के लिए, आपको मीटिंग होस्ट या सह-होस्ट होना चाहिए। एक बार जब आप मीटिंग के होस्ट या सह-होस्ट बन जाते हैं, तो आप ऊपर दिए गए तरीकों का पालन करके एक पोल बना सकते हैं।
एक बार जब आप एक पोल बना लेते हैं, तो आप इसे मीटिंग में अन्य प्रतिभागियों के साथ शेयर कर सकते हैं। सभी प्रतिभागी पोल पर मतदान करने के लिए इंटरएक्शन टैब पर पोल विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इससे उनका मत दर्ज हो सकता है। पोल के परिणामों को देखने के लिए, आप पोल विकल्प पर परिणाम देखें बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
लोगों के प्रतिक्रिया जानने के लिए Google Meet पर पोल बनाने के लिए अन्य तरीके:
- अपने पोल में स्पष्ट और संक्षिप्त सवाल ही पूछें, जो लोगों को आसानी से समझ आ सके।
- अपने पोल में पर्याप्त विकल्प ही रखें ताकि बाद में जरूरत के हिसाब से ही उनका इस्तेमाल किया जा सके।
- अपने पोल के लिए एक समय सीमा सेट करें, जिसके बीच में आपको अपने सवालों के जवाब मिल सके।
- अपने पोल के परिणामों को उचित तरीके से ही शेयर करें। किसी की निजी राय को सार्वजनिक करने से पहले उसकी इजाजत ले लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ एक बार गोपनीय सूचना का दुरुपयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर : नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे के अनुसार भारत में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हैं महिलाएं
उदाहरण के लिए, आप एक पोल बना सकते हैं जो कहता है, "आप इस मीटिंग से सबसे अधिक क्या पसंद करते हैं?" आप इस पोल में "सामग्री," "प्रस्तुति," "सहभागिता," और "अन्य" जैसे विकल्प शामिल कर सकते हैं। आप इस पोल को 10 मिनट से लेकर कुछ घंटे या समय निर्धारित कर सकते हैं। या फिर आप एक ऐसा पोल बना सकते हैं जो कहता है, "आप इस प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचते हैं?" आप इस पोल में "मुझे यह पसंद है," "यह ठीक है," और "मुझे यह पसंद नहीं है" जैसे विकल्प शामिल कर सकते हैं। आप पोल को बिना समय सीमा के भी सेट कर सकते हैं।
अपने पोल के परिणामों को शेयर करने के बाद, आप इसका इस्तेमाल लोगों के प्रतिक्रियाओं को जानने और अपनी मीटिंग या प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। ये शोध का सबसे बेहतर तरीका हो सकता है। जनमत के निर्माण में ओपिनियन पोल का अहम किरदार है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों