दिवाली पर घर जाने और परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट करने की एक्साइटमेंट को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन कई बार घर जाने की खुशी और एक्साइटमेंट पर मंहगी टिकट पानी फेर देती है। ट्रेन से सफर करना सस्ता पड़ता है, लेकिन लंबी वेटिंग की वजह से टिकट ही नहीं मिल पाती है। ऐसे में मजबूरन फ्लाइट की महंगी टिकट लेनी पड़ती है।
अगर आप भी इस दिवाली फ्लाइट से घर जाने की प्लानिंग कर रही हैं और महंगी टिकट ने आपका बजट बिगाड़ दिया है, तो गूगल के नए और खास फीचर की मदद ले सकती हैं।
गूगल का कौन-सा फीचर करेगा सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने में मदद
सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने हाल ही में गूगल फ्लाइट्स में एक नया सेक्शन जोड़ा है। इस सेक्शन की मदद से आप सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट ढूंझ सकती हैं। इस फीचर का नाम Cheapest Flights रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: Google Maps का धांसू फीचर, इन स्टेप्स की मदद से सफर में बचा सकती हैं पैसे
अगर आप गूगल के सर्च बार में जाकर किसी फ्लाइट के बारे में सर्च करेंगी, तो आपको एक अलग सेक्शन दिखाई देगा। इस सेक्शन में यूजर की आसानी के लिए गूगल ने फिल्टर ऑप्शन दिए हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है। इन फिल्टर्स में पहले फास्टेस्ट, नॉनस्टॉप और लेस एमिशन के ऑप्शन मिलते थे।
अब फिल्टर्स के ऑप्शन्स को अपग्रेड करके गूगल ने चीपेस्ट का ऑप्शन भी जोड़ दिया है, जिसे सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स को सेलेक्टेड रूट के लिए सस्ती फ्लाइट्स दिखाई जाएंगी। गूगल के नए फीचर की मदद से आप फ्लाइट टिकट की कीमतों की तुलना कर सकती हैं और अपने लिए बेस्ट चुन सकती हैं।
गूगल का यह फीचर कैसे करेगा काम?
- गूगल का नया फीचर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करता है और मिनटों में अलग-अलग एयरलाइन्स के साथ ट्रैवल एजेंट्स का डेटा स्कैन कर लेता है। इसके बाद यह यूजर के सामने सबसे सस्ती फ्लाइट की डिटेल्स रख देता है।
इसे भी पढे़ं: फ्लाइट में अपनी सीट खोजने में नहीं होगी परेशानी, बस ध्यान रखें ये 3 बातें
- सस्ती फ्लाइट की डिटेल्स देते समय गूगल का यह फीचर ध्यान रखता है कि फाइनल प्राइज में टैक्स और गुड्स फीस समेत अन्य चार्ज भी शामिल रहें।
- गूगल का यह फीचर यूजर को अन्य डेट्स के साथ फ्लाइट्स और उनकी टिकटों के बारे में भी बताता है, जिससे आप ट्रैवल डेट में बदलाव करके पैसे बचा सकें।
- गूगल के इस फीचर की मदद से यूजर को अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट्स की टिकट प्राइज को कंपेयर नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और मेहनत दोनों बचेंगे।
- यह फीचर यूजर को सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ सीट सेलेक्शन, बैगेज अलाउंस आदि के साथ फ्लाइट खोजने में मदद करता है।
गूगल के नए फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
- अगर आप दिवाली पर घर जाने की प्लानिंग कर रही हैं और सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करना चाहती हैं, तो सबसे पहले गूगल के सर्च इंजन पर जाएं और गूगल फ्लाइट्स खोजें।
- गूगल फ्लाइट पर जाने के बाद उन शहरों के एयरपोर्ट की जानकारी दें, जिनके बीच आपको ट्रैवल करना है।
- अब अपनी ट्रैवल डेट चुनें, जब आप यात्रा करने वाली हैं। इसके बाद चीपेस्ट टैब पर क्लिक करें।
- गूगल का यह फीचर, आपको सबसे सस्ती फ्लाइट्स खोजने में मदद करेगा।
- फ्लाइट की डिटेल्स सामने आने के बाद आप सस्ती टिकट देखकर अपनी बुकिंग कर सकती हैं। आप चाहे हैं तो फ्लाइट की टिकट डिटेल्स को अन्य ट्रैवल एजेंट्स वाली साइट्स से भी क्रॉसचेक कर सकती हैं।
गूगल का चीपेस्ट फ्लाइट फीचर सस्ती टिकट बुक करने में कैसे मदद कर सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों