स्मार्टफोन में कितने तरह के होते हैं Sensor और कैसे करते हैं काम? आप भी जानिए

हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा स्मार्टफोन बन चुका है। सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने से पहले तक हम इसमें आंख गड़ाए रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन में कितने प्रकार के सेंसर होते हैं? 
do you know about the various sensors in your smartphone and their functions

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका मोबाइल कैसे अपने आप स्क्रीन घुमा लेता है, आपको सही दिशा दिखाता है, या कॉल के दौरान स्क्रीन को बंद कर देता है? इसका जवाब आपके स्मार्टफोन में मौजूद सेंसर में छिपा है।

ये छोटे-छोटे सेंसर आपके स्मार्टफोन को और अधिक स्मार्ट और उपयोगी बनाते हैं। इनकी मदद से आप न केवल कॉल कर सकते हैं, बल्कि अपनी सेहत की निगरानी भी कर सकते हैं। स्मार्टफोन में मौजूद ये सेंसर बैकग्राउंड में लगातार काम करते रहते हैं ताकि आपको बेहतर और आसान अनुभव मिल सके। आज हम इस आर्टिकल में आपको स्मार्टफोन के इन यूनीक सेंसर और उनके कामों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

एक्सेलेरोमीटर(Accelerometer)

  • एक्सेलेरोमीटर एक ऐसा सेंसर है जो आपके स्मार्टफोन की स्पीड, वाइब्रेशन और टिल्ट को मापता है। जब आप मोबाइल को घुमाते हैं, तो यह सेंसर पहचानता है और स्क्रीन उसी अनुसार घूम जाती है।
  • कई मोबाइल गेम्स में गाड़ी चलाने या किसी कैरेक्टर को मूव करने के लिए फ़ोन को झुकाना पड़ता है, जो एक्सेलेरोमीटर की मदद से संभव होता है।
  • यह सेंसर आपके स्टेप काउंट और एक्टिविटीज को ट्रैक करने के लिए फ़िटनेस ऐप्स में इस्तेमाल किया जाता है।
  • जब आप अपना स्मार्टफोन उठाते हैं, तो यह सेंसर इसे डिटेक्ट कर सकता है और डिस्प्ले ऑन कर सकता है।

जाइरोस्कोप (Gyroscope)

Types of smartphone sensors

  • जाइरोस्कोप सेंसर एक्सेलेरोमीटर की तरह ही काम करता है, लेकिन यह स्मार्टफोन रोटेशन को सटीक तौर पर मापता है।
  • जाइरोस्कोप की मदद से कई गेम्स में मोबाइल को झुकाकर कंट्रोल किया जा सकता है।
  • जाइरोस्कोप कैमरा में वीडियो और फोटो को स्टेबल रखने में मदद करता है, जिससे ब्लर कम होता है और शार्प इमेज मिलती है।
  • यह सेंसर वर्चुअल रियलिटी (VR) ऐप्स में आपके सिर की हलचल को पहचानकर रियलिस्टिक एक्सपीरियंस देता है।

मैग्नेटोमीटर(Magnetometer)

यह सेंसर Google Maps, Apple Maps जैसे ऐप्स में दिशा बताने और रूट ट्रैक करने में सहायता करता है। यह सेंसर आपके स्मार्टफोन के कम्पास को सही दिशा में इंगित करने में मदद करता है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आपका मोबाइल पृथ्वी के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम किस दिशा में है।

प्रॉक्सिमिटी सेंसर(Proximity Sensor)

एक ऐसा सेंसर है जो बिना छुए ही आपके स्मार्टफोन के आसपास की वस्तुओं का पता लगा सकता है। यह सेंसर इन्फ्रारेड (IR) लाइट का उपयोग करता है, जिसमें एक IR LED और एक IR लाइट डिटेक्टर होता है। जब आप मोबाइल को अपने कान के पास ले जाते हैं, तो यह सेंसर स्क्रीन को बंद कर देता है ताकि गलती से कोई बटन न दब जाए। इसके अलावा, जब आपका स्मार्टफोन आपकी जेब या बैग में होता है, तो यह सेंसर स्क्रीन को लॉक रखता है ताकि स्क्रीन पर अनचाही एक्टिविटी न हों।

एम्बिएंट लाइट सेंसर(Ambient Light Sensor)

यह सेंसर आपके आसपास की रोशनी के अनुसार आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है। यह सेंसर तब एक्टिव होता है जब आपने 'ऑटोमैटिक ब्राइटनेस' फीचर को ऑन किया होता है।

बैरोमीटर: एटमॉस्फेरिक प्रेशर मापने वाला सेंसर

यह सेंसर जीपीएस की सटीकता बढ़ाने, ऊंचाई का पता लगाने और Weather Forecast में सहायक होता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर(Fingerprint Sensor)

Mobile phone sensors list

यह सेंसर आपके फिंगरप्रिंट को पहचानकर आपके स्मार्टफोन को तुरंत अनलॉक कर देता है। यह ऑनलाइन लेन-देन के दौरान, यह पेमेंट और बैंकिंग ऐप्स में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

फेस रिकग्निशन सेंसर(Face Recognition Sensor)

फेस रिकग्निशन सेंसर आपके चेहरे की पहचान करके आपके स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है। यह सेंसर कैमरा फीचर्स को बेहतर बनाता है और सेल्फी को अधिक इफेक्टिव बनाता है।

तापमान सेंसर(Temperature Sensor)

यह सेंसर आपके स्मार्टफोन के गर्म होने पर सिस्टम को अलर्ट भेजता है और जरूरत पड़ने पर डिवाइस को ठंडा करने का प्रोसेस शुरू करता है।

इसे भी पढ़ें- नया फोन खरीदने वाले हैं तो जरूर चेक करें ये 5 फीचर्स

Heart Rate Sensor

यह सेंसर आपके दिल की धड़कनों को मापने के लिए एलईडी और ऑप्टिकल सेंसर का उपयोग करता है।

बारकोड सेंसर(Barcode sensor)

जब मोबाइल का बारकोड स्कैनर किसी कोड पर लाइट डालता है, तो यह सेंसर एनालॉग सिग्नल बनाता है, जो बारकोड की जानकारी को दर्शाता है।

माइक्रोफोन सेंसर(Microphone)

यह सेंसर स्मार्टफोन में कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट (Google Assistant, Siri) को कमांड देने और ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह आवाज को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदलता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP