आज के समय में गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। कमरे से बाहर निकलते ही ऐसा लगता है मानो किसी ने भट्टी के पास खड़ा कर दिया है। इस भीषण गर्मी का असर न केवल मनुष्यों पर बल्कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले आइटम्स पर भी पड़ रहा है। खासतौर से जीवन का अभिन्न अंग बन चुके मोबाइल फोन पर। कई बार फोन को इस्तेमाल करते हुए केवल 5 मिनट होते हैं कि यह इतना हीट होने लगता है जैसे घंटों से यूज किया जा रहा है। इस दौरान हम फोन का नेट बंद करने के साथ ही इसे स्विच ऑफ कर देते हैं ताकि कोई दिक्कत न हो। लेकिन क्या आपको पता है भरी धूप में एक छोटी सी लापरवाही से छोटा सा गैजेट चलते-फिरते बम में बदल सकता है। ऐसी तमाम खबरे इस मौसम में सुनने को मिल जाती है। अगर आपका अधिकतर काम फोन के जरिए होता है, तो इसे यूज करते वक्त कुछ सावधानी आपका जीवन बचा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको प्रचंड गर्मी में अपने मोबाइल फोन के साथ बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
समाचार में आए-दिन गैस सिलेंडर, एसी और कूलर के धमाकों की तमाम खबरें सुनने को मिल जाती है। लेकिन आपको बता दें कि आपका चौबीस घंटे का साथी मोबाइल भी आपको खतरे में डाल सकता है। अगर आप फोन चलाने के आदी है, तो कुछ सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी के मौसम में मोबाइल को बम बनने में समय नहीं लगता है। फोन को इस्तेमाल करने या उसे धूप आने वाली जगह पर रखने से न केवल उसकी उम्र घटती है बल्कि यह खतरे को दावत देना है।
मोबाइल के अंदर की लिथियम-आयन बैटरी और प्रोसेसर इस्तेमाल के दौरान गर्मी पैदा करते हैं। इसके बाद जब सूरज की सीधी धूप फोन पर पड़ती है, तो यह गर्म होने लगता है। अब ऐसे में जब अंदर मौजूद हीट को बाहर की हीट जुड़ जाती है, तो फोन का तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या है Mobile का फुल फॉर्म? इस्तेमाल करने के बाद भी 80 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता
इसे भी पढ़ें- आप भी मोबाइल के कवर में रखती हैं पैसे और मेट्रो कार्ड? गर्मियों में हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही बदलिए आदत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।