Facebook पर की गई ये लापरवाही ले जा सकती है जेल, जान लें कुछ जरूरी बातें

Facebook पर किसी भी तरह का पोस्ट, कमेंट या स्टोरी  करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी होता है, ताकि आप किसी कानूनी मुसीबत में न फंसें। डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर गलतियों से बचने, सतर्क रहने और जिम्मेदार फेसबुक यूजर बने रहने की जरूरत है।
Facebook tips and feature

Facebook Tips In Hindi: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। यहां लोग तरह-तरह के पोस्ट, वीडियो या मैसेज करते हैं। हालांकि, इस दौरान कई लोग कुछ गलतियां भी कर बैठते हैं, जो आपको कानूनी पचड़ों में फंसा सकती है।

दरअसल, कई लोग सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे पोस्ट, कमेंट या वीडियो आदि शेयर करते हैं, जो कई बार कानूनी कार्रवाई का कारण बन जाता है। अगर आप भी फेसबुक यूजर हैं, तो आपको कुछ गलतियों से बचकर महत्वपूर्ण बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि फेसबुक के कारण आप पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न हो।

आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करना

secrets about facebook

अगर आप फेसबुक पर धार्मिक, जातीय या सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करते हैं, तो आपके खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है। कई मामलों में, ऐसे पोस्ट साइबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं, जिससे अरेस्ट तक हो सकता है। किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांचें। संवेदनशील विषयों पर पोस्ट करने से बचें। किसी भी धर्म, समुदाय, या व्यक्ति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न करें।

किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन करना

फेसबुक पर किसी की फोटो, वीडियो या निजी जानकारी को बिना उसकी अनुमति के पोस्ट करना या शेयर करना अपराध माना जाता है। यह आईटी एक्ट की धारा 66E और धारा 67A के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। किसी की अनुमति के बिना उसकी तस्वीर या वीडियो शेयर न करें। इसके अलावा, किसी की निजी जानकारी जैसे फोन नंबर, एड्रेस, बैंक डिटेल्स आदि को सार्वजनिक न करें।

गलत प्रोफाइल बनाना या किसी की पहचान चुराना

facebook tips in hindi

अगर आप फेसबुक पर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम, फोटो, या जानकारी का उपयोग करके फर्जी अकाउंट बनाते हैं, तो यह पहचान की चोरी की श्रेणी में आता है। इसके लिए आईटी एक्ट 2000 की धारा 66C और 66D के तहत 3 साल की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। इससे बचे रहने के लिए आपको फर्जी अकाउंट बनाने से बचना चाहिए। यदि कोई आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो फेसबुक को रिपोर्ट करें और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें।

इसे भी पढ़ें-Facebook कंटेंट की मदद से ऐसे कमा सकती हैं पैसे

फर्जी या गुमराह करने वाली खबरें शेयर करना

फेसबुक पर कई बार फेक न्यूज या अफवाहें वायरल हो जाती हैं, और लोग बिना जांच-पड़ताल किए उन्हें शेयर कर देते हैं। अगर आप भी ग़लत जानकारी, मॉर्फ्ड तस्वीरें या अफवाहें शेयर करते हैं, तो आप पर आईटी अधिनियम, 2000 और IPC की धारा 505 के तहत मामला दर्ज हो सकता है। इसके लिए किसी भी न्यूज को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें। केवल विश्वसनीय और अधिकृत समाचार स्रोतों पर ही भरोसा करें।

इसे भी पढ़ें-आपकी Facebook Profile का अब कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, सेटिंग में यूं करें बदलाव

साइबर बुलिंग या ऑनलाइन उत्पीड़न

Facecbook profile

अगर आप Facebook पर किसी को गाली देते हैं, धमकाते हैं, गलत टिप्पणियां करते हैं, या परेशान करते हैं, तो यह साइबर बुलिंग में आता है। भारत में आईपीसी की धारा 354A, 507 और आईटी एक्ट की धारा 66A, 67 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ऑनलाइन किसी को अपशब्द कहने या परेशान करने से बचें। अगर कोई आपको परेशान कर रहा है, तो उसे ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। जरूरत पड़ने पर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

इसे भी पढ़ें-फेसबुक पर आपकी पोस्ट को कौन करता है लाइक और कौन इग्नोर, बस एक क्लिक से ऐसे लगाएं पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP