Cochin Shipyard Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। दरअसल, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर Scaffolder (मचान) और अर्द्ध कुशल मैकेनिक (Semi Skilled Rigger) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें। आइए हम आपको इस भर्ती का संपूर्ण विविरण इस आर्टिकल में बताते हैं। साथ ही, आवेदन करने की विधि भी बताएंगे।
योग्यता (Cochin Shipyard Recruitment 2024 Eligibility)
कोचीन शिपयार्ड के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्रता नोटिफिकेशन में दी गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, अर्द्ध कुशल मैकेनिक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, वहीं Scaffolder (मचान) पदों पर आवेदन के लिए चौथी कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही, इसमें निर्धारित वर्षों का कार्य करने का अनुभव होना चभी जरूरी है। बात अगर आयु सीमा की करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म तिथि 29 नवंबर 1994 से पहले का नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमनुसार कुछ छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन...10 दिसंबर तक ही कर सकते हैं आवेदन
कैसे करें आवेदन (Cochin Shipyard Recruitment 2024 How To Apply)
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।
- अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद पहले Click here for One time Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- अब Click here for submission of Application पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
इसे भी पढ़ें-UPPSC Prelims Exam तारीख को लेकर किया गया बदलाव, जानें एग्जाम में कैसे काम करता है नॉर्मलाइजेशम सिस्टम?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों